पटना: राजधानी से सटे मनेर प्रखण्ड के सहालीचक के शिवनारायण यादव (पत्रकार) पिछले 3 सालों से हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. जेल जाने के बाद उनकी बूढ़ी मां ने इंसाफ के लिए हर एक दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कहीं से भी इंसाफ मिलता दिखाई नहीं दिया. इसके बाद अपने आसपास के लोगों की मदद से पीएमओ कार्यालय चिट्ठी भेजकर मदद की गुहार लगाई थी और अब न्याय नहीं मिलने के बाद सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.
मां ने अपनी जमीन बेचकर अपने पत्रकार बेटे के लिए कार्यालय बनवाया था. इसी कार्यालय में शिव नारायण यादव उर्फ सुपन यादव न्यूज 4 पंचायत वेब पोर्टल संचालित करते थे. उनके ऊपर भोजपुर थाना में कांड संख्या- 11/2017, 12/2017 और दानापुर थाना में कांड संख्या- 210/2017 के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पीएमओ कार्यालय से मिला पत्र मां ने की CBI जांच की मांग
जेल जाने के बाद उनकी बूढ़ी मां ने इंसाफ के लिए हर एक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई मदद नहीं मिली, उसके बाद अपने आसपास के लोगों की मदद से पीएमओ कार्यालय चिट्ठी भेजकर इंसाफ की मदद की मांग की. 17 जून 2017 को उन्हें पीएमओ कार्यालय से एक पत्र मिला और उस पत्र की प्राप्ति के बाद बूढ़ी मां की आंखों में इंसाफ की ज्योति दिखलाई दी, लेकिन अब तक इंसाफ नहीं मिला.
पीएमओ की चिट्ठी लेकर गुहार लगा रही है मां यह परिवार आज फटेहाल जीवन जीने पर मजबूर है. बेटे और बेटी की पढ़ाई भी छूट गई है. परिवार और बूढ़ी मां मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, ताकि सच सामने आए और उनके बेटे को इंसाफ मिल सके.
परिवार को न्याय दिलाने में करेंगे मदद
मनेर विधानसभा से जदयू पार्टी के पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यदेव त्यागी ने बताया कि शिवनारायण यादव निर्दोष हैं. उन्हें गलत तरीके से हत्या के मुकदमे में फंसाया गया है. वहीं सरकार से मांग की है कि इसकी जांच सीआईडी या सीबीआई स्तर पर की जाए ताकि सच सामने आ सके. इस मामले में वह जल्द ही गृह विभाग के मुख्य सचिव से इस मुद्दे पर बात कर शिवनारायण और उनके परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे.