बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा स्नान के दौरान डूबकर मां-बेटी की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे जामकर किया प्रदर्शन

बाढ़ थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट पर मां बेटी गंगा नदी में स्नान करने गई. तभी वह नदी में डूब गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेटी अंजली कुमारी का शव बरामद किया और मां की तलाश जारी है.

मृतिका

By

Published : Aug 24, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 9:51 PM IST

पटना:गंगा नदी में स्नान करने गई मां-बेटी नदी में डूब गईं. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेटी के शव को बरामद किया, लेकिन मां का शव अभी तक नहीं मिला है. एनडीआरएफ की टीम मां के शव की खोज में जुटी है. इससे पहले ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाढ़ कचहरी चौक एनएच 31 को जाम कर दिया था.

शव की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

एनडीआरएफ की टीम खोज रही शव
बाढ़ थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट पर मां बेटी गंगा नदी में स्नान करने गईं थी. तभी वह नदी में डूब गईं. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेटी अंजली कुमारी का शव बरामद किया. वहीं मां का शव अभी तक बरामद नही हुआ है जिसकी खोज में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.

गंगा नदी में डूबने से मां बेटी की मौत

ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर किया विरोध प्रर्दशन
इसके पहले मां बेटी के डूब जाने के बाद प्रशासनिक लापरवाही को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. जिसके बाद वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई. फिर पुलिस इन्हे समझा बुझा कर वहां से हटाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ग्रामीण सड़क जाम करने की बात पर अड़े रहे. उनका कहना था कि जब तक शव बरामद नहीं होगा. हम इस जगह से नही हटेंगे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर किया विरोध प्रर्दशन
Last Updated : Aug 24, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details