पटना:कहते हैं चिराग तले हमेशा अंधेरा रहता है, कुछ ऐसा ही हाल पटना पुलिस का है. पुलिस मुख्यालय के अंदर एक वांटेड क्रिमिनल घंटों घूमता रहा. लेकिन उसे पकड़ना तो दूर, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस की इस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
अनंत सिंह के साथ पहुंचा पुलिस मुख्यालय
दरअसल गुरुवार को एक केस के सिलसिले में ऑडियो टेस्ट देने आए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के साथ कुख्यात भूषण सिंह भी पुलिस मुख्यालय पहुंचा था, लेकिन पुलिस उसकी पहचान तक नहीं कर पायी. वॉइस सैंपल देने आए अनंत सिंह के साथ कई समर्थक भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. विधायक के साथ आर्म्स एक्ट में फरार भूषण सिंह भी वहीं मौजूद था. लेकिन पुलिस अपराधी की पहचान नहीं कर सकी. जबकि पुलिस मुख्यालय स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भूषण सिंह करीब दो घंटे तक मौजूद रहा.