बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस मुख्यालय में घंटों घूमता रहा वांटेड कुख्यात भूषण सिंह, सुरक्षाकर्मी नहीं कर सके पहचान - कुख्यात अपराधी भूषण सिंह

पुलिस मुख्यालय में वांटेड की मौजूदगी के बारे में ईटीवी भारत के सवाल पर ग्रामीण एसपी ने मामला संज्ञान में आने की बात कही. ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला आज ही संज्ञान में आया है.

पुलिस मुख्यालय में अनंत सिंह के साथ कुख्यात अपराधी भूषण सिंह

By

Published : Aug 2, 2019, 3:24 PM IST

पटना:कहते हैं चिराग तले हमेशा अंधेरा रहता है, कुछ ऐसा ही हाल पटना पुलिस का है. पुलिस मुख्यालय के अंदर एक वांटेड क्रिमिनल घंटों घूमता रहा. लेकिन उसे पकड़ना तो दूर, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस की इस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय में मूंछो पर ताव देता भूषण सिंह

अनंत सिंह के साथ पहुंचा पुलिस मुख्यालय
दरअसल गुरुवार को एक केस के सिलसिले में ऑडियो टेस्ट देने आए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के साथ कुख्यात भूषण सिंह भी पुलिस मुख्यालय पहुंचा था, लेकिन पुलिस उसकी पहचान तक नहीं कर पायी. वॉइस सैंपल देने आए अनंत सिंह के साथ कई समर्थक भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. विधायक के साथ आर्म्स एक्ट में फरार भूषण सिंह भी वहीं मौजूद था. लेकिन पुलिस अपराधी की पहचान नहीं कर सकी. जबकि पुलिस मुख्यालय स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भूषण सिंह करीब दो घंटे तक मौजूद रहा.

ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र

पटना पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय में वांटेड की मौजूदगी के बारे में ईटीवी भारत के सवाल पर ग्रामीण एसपी ने मामला संज्ञान में आने की बात कही. ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामला आज ही संज्ञान में आया है.

पुलिस मुख्यालयमें घूमता रहा मोस्ट वांटेड भूषण सिंह

वांटेड पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
हालांकि इस मामले में ग्रामीण एसपी बोलने से बचते दिखे. लेकिन जल्द कार्रवाई करने की बात कही. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जून महीने में भूषण सिंह पर आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे. इस मामले में पुलिस जल्द ही उचित कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details