पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पकड़ पार्टी और सरकार पर पहले के मुकाबले ढीली पड़ी है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में संख्या बल कम होने से मंत्रियों का सरकार पर दबाव बढ़ गया है. नीतीश कुमार 15 साल से अधिक समय से बिहार के सत्ता पर काबिज हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार बिहार में सुशासन (Good Governance in Bihar) लाने में कामयाब साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में अफसरशाही: कोई बता गया, कोई छिपा गया!
सुशासन को धरातल के सरजमीं पर लाने के लिए नीतीश कुमार ने अपने विश्वस्त नौकरशाहों (Bureaucrats) पर भरोसा किया और उन्हें फ्री हैंड दिया. कई बार नौकरशाहों को लेकर विवाद भी खड़े हुए, लेकिन उसे सुलझा लिया गया. लेकिन, इस बार विवाद इस कदर गहरा गया है कि सरकार पर ही संकट की स्थिति है. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जहां इस्तीफे की पेशकश कर दी है. वहीं, कई मंत्रियों ने मदन सहनी के सुर में सुर मिलाया है.
CM नीतीश कुमार के नवरत्न
नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल में कई ऐसे नौकरशाह रहे जो लंबे समय से सत्ता के शीर्ष पर बने रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने विश्वस्त नौकरशाह को बड़ी जिम्मेदारी और विभाग दिए.
चंचल कुमार:चंचल कुमारनीतीश कुमार के भरोसेमंद अधिकारियों में एक हैं. चंचल कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के अलावा भवन निर्माण विभाग भी उन्हीं के अधीन है. कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी भी चंचल कुमार के पास ही है.
आनंद किशोर:आनंद किशोर पर भी मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है. आनंद किशोर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. आनंद किशोर फिलहाल नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं. बिहार बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी इन्हीं के ऊपर है. मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी भी आनंद किशोर के कंधों पर ही है.
प्रत्यय अमृत:प्रत्यय अमृत पर भी नीतीश कुमार का भरोसा है. प्रत्यय अमृत लंबे समय तक ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहे और आज की तारीख में वह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव हैं.
आमिर सुहानी:आमिर सुहानी फिलहाल विकास आयुक्त के पद पर हैं, लेकिन लंबे समय तक आमिर सुहानी के कंधों पर गृह विभाग की जिम्मेदारी रही है.
एस सिद्धार्थ:एस सिद्धार्थ लंबे समय तक मुख्यमंत्री सचिवालय में रहे हैं और आज की तारीख में वह वित्त विभाग के प्रधान सचिव हैं.
गोपाल सिंह:गोपाल सिंह लंबे समय से मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित हैं. फिलहाल, वो मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी हैं और इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त की जिम्मेदारी भी उनके पास है.
संजय अग्रवाल:संजय अग्रवाल पटना के कमिश्नर हैं और परिवहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है.