पटना:बिहार में आपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अन्य जिले की बात तो छोड़िए राजधानी पटना ही सुरक्षित नहीं है. हालांकि, ज्यादातर जमीन विवाद को लेकर हत्याएं हो रही हैं. दानापुर में जेडीयू नेता की हत्या भी जमीन विवाद को लेकर हुई है. बता दें कि जेडीयू नेता दीपक कुमार मेहता (JDU leader Deepak Kumar Mehta) विवादित जमीन खरीद-बिक्री के माहिर खिलाड़ी थे. आशंका जताई जा रही है कि दीपक मेहता की हत्या का कारण बंद प्लॉट 40 कट्ठा जमीन है, जिसे एक बिल्डर ने हाल में ही एग्रीमेंट कराया है. ऐसे तो दीपक मेहता की करीब 20-25 बीघा जमीन शहर में हैं, लेकिन विवादित जमीन के खरीद-बिक्री में इनकी काफी रूचि रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या
RJD नेता की हत्या:हाल के दिनों में आरजेडी नेता नंदकिशोर यादव (RJD leader Nandkishore Yadav) की भी जमीन विवाद के कारण हत्या की गई थी. पटना पुलिस ने लारा सेवा संस्थान, साईं दरबार मैरिज हाल के मालिक और राजद नेता नंदकिशोर यादव को गोली मारने के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. दरअसल, जमीन विवाद में 44 लाख रुपये के लेनदेन में उनकी हत्या का षडयंत्र रचा गया था. जमीन कारोबारी रंजीत ने इसके लिए बदमाशों को पौने दो लाख रुपये की सुपारी दी थी.