बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, सांसद रामकृपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि - ETV Bharat News

लद्दाख में शहीद हुए सेना के जवान (Ramanuj Yadav Martyred in Ladakh) का पार्थिव शरीर रविवार को विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां सेना के जवाने ने पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद सांसद रामकृपाल यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को परियों गांव के लिए रवाना किया. पढ़ें पूरी खबर..

एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर
एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर

By

Published : May 29, 2022, 1:48 PM IST

Updated : May 29, 2022, 10:29 PM IST

पटना :लद्दाख में हुए सेना के सड़क हादसे (Ladakh Army Bus River Accident) में 26 जवानों में से सात जवान शहीद हो गये. सात जवानों में से एक जवान पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियों गांव निवासी लाल उर्फ ललन यादव के सबसे छोटे पुत्र रामानुज यादव थे. रविवार को लद्दाख से उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, सांसद रामकृपाल यादव के साथ कई अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें-लद्दाख में शहीद हुए बिहार के लाल रामानुज यादव के घर में मातम, पिता बार-बार हो रहे बेहोश

एयरपोर्ट पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर: शहीद जवान रामानुज यादव का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां स्टेट हैंगर में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सबसे पहले सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. जिसके बाद बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उसे कंधा देखकर पटना एयरपोर्ट से रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाते नजर आए.

शहीद को दी गई श्रद्धांजलि: शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है की राम अनुज यादव की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि राम अनुज यादव किसी परिवार के नहीं बल्कि पूरे देश के थे. पूरे देश को वे परिवार के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. भगवान इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को ढाढस बंधाए.

रामकृपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि: सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि रामानुज काफी गरीब परिवार से आते थे और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने अपनी सेवा सेना में दी और आज वे शहीद हो गए. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें. वहीं, दूसरी ओर रामकृपाल यादव ने बताया की शाहिद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गांव अंत्येष्टि के लिए पालीगंज भेजा गया है. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टी कर दी गई

ये भी पढ़ें-लद्दाख हादसे में बिहार का लाल रामानुज यादव शहीद, आज पटना आएगा पार्थिव शरीर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 29, 2022, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details