पटना :लद्दाख में हुए सेना के सड़क हादसे (Ladakh Army Bus River Accident) में 26 जवानों में से सात जवान शहीद हो गये. सात जवानों में से एक जवान पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियों गांव निवासी लाल उर्फ ललन यादव के सबसे छोटे पुत्र रामानुज यादव थे. रविवार को लद्दाख से उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, सांसद रामकृपाल यादव के साथ कई अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें-लद्दाख में शहीद हुए बिहार के लाल रामानुज यादव के घर में मातम, पिता बार-बार हो रहे बेहोश
एयरपोर्ट पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर: शहीद जवान रामानुज यादव का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां स्टेट हैंगर में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सबसे पहले सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. जिसके बाद बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उसे कंधा देखकर पटना एयरपोर्ट से रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाते नजर आए.