बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जम्मू से शहीद कमलेश के पार्थिक शरीर को लाया गया पैतृक गांव, दर्शन को उमड़ा हुजूम - शहीद कमलेश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर

बख्तियारपुर के स्थानीय लोगों ने बाइक जुलूस और कार का एक काफिला निकालकर कमलेश कुमार अमर रहे और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर को लाने के लिए खुसरूपुर पहुंचे थे. 19 वर्षीय कमलेश कुमार 14 महीने पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और वह 24 अगस्त को ही छुट्टी से डयूटी पर लौटे थे.

स्थानीय लोगों ने शहीद कमलेश कुमार के सम्मान में निकाला बाइक जुलूस

By

Published : Sep 15, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 4:20 PM IST

पटना: कुपवाड़ा में शहीद जवान कमलेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बख्तियारपुर के लखनपुरा पहुंचा. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान लोगों ने कमलेश कुमार अमर रहे और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाये. हजारों की संख्या में लोग काफिले के साथ मौजूद थे.

शहीद के काफिले को उनके पैतृक गांव से बख्तियारपुर शहर लाया गया. जहां पर शहर में भ्रमण किया जा रहा है. शहर के भ्रमण के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लखनपुरा ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गांव में स्थानीय लोग की उमड़ी भीड़

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा शहर
वीर सपूत के एक दर्शन के लिए पूरा बख्तियारपुर शहर उमड़ पड़ा है. वहीं महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने पूरे शहर में फूल भी बरसाए. बता दें बख्तियारपुर के स्थानीय लोगों ने बाइक जुलूस और कार का एक काफिला निकालकर कमलेश कुमार अमर रहे और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर को लाने के लिए खुसरूपुर पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय कमलेश कुमार 14 महीने पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और वह 24 अगस्त को ही छुट्टी से डयूटी पर लौटे थे. जिसके बाद उनके शहीद होने की खबर आई.

कैंडल जलाकर बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

कैंडल जलाकर बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही एक निजी स्कूल के बच्चों ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि शहीद कमलेश कुमार को सभी बच्चों ने श्रद्धांजलि दी है. वहीं बख्तियारपुर के लखनपुरा में उनके गांव में स्थानीय लोग की भीड़ उमड़ पड़ी है. सभी इस देश के वीर जवान की एक झलक पाना चाहते हैं.

स्थानीय लोगों ने शहीद कमलेश कुमार के सम्मान में निकाला बाइक जुलूस

पैतृक गांव लखनपुरा लाया जा रहा पार्थिक शरीर
बता दें कि कल रात को उनका पार्थिक शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पार्थिक शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाएं. जिसके बाद तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिक शरीर को अधिकारी दानापुर छावनी ले गये.

Last Updated : Sep 15, 2019, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details