पटना: बिहार में प्रथम चरण के मतदान में महिलाओं ने ज्यादा मताधिकार का प्रयोग किया है. इसकी वजह महिलाओं में बढ़ती शिक्षा का प्रभाव माना जा रहा है. महिलाओं के बढ़ते मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि हर जिले में महिला आइकॉन रहने के कारण महिलाओं में मतदान कि प्रति ज्यादा रुचि दिखी.
अपर चुनाव पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में सभी जिलो में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. सभी जिलो से आए रिपोर्ट के अनुसार प्रथम चरण की चार जिलो में 53.46 % लोगों ने मतदान किया है. जिनमें पुरुष वर्ग 52.76% मतदान किये हैं. वहीं महिलाओं ने 54.25% मताधिकार का प्रयोग किया है.
महिलाओं ने ज्कियादा किया मतदान गया में सबसे अधिक मतदान
प्रथम चरण वाले संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के सारे आंकड़े मिलने के बाद गया में सबसे अधिक मतदान हुए हैं. गया में 56.16% तो वहीं नवादा में सबसे कम मतदान हुए हैं. जमुई के डीएम की अनुशंसा पर एक बूथ पर रिपोलिंग के लिए अनुशंसा आई हुई है. जिसे केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया है.
नामांकन के तीसरे दिन कुछ अभ्यार्थियों ने नामांकन किया
वहीं पांच मिश्रण के संसदीय क्षेत्र में नामांकन के तीसरे दिन कुछ अभ्यार्थियों ने नामांकन किया है. पांचवी चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं. प्राप्त सुचना के आधार पर मुजफ्फरपुर में 3 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. मधुबनी में 2, हाजीपुर में 1, सीतामढ़ी और सारण में आज किसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है