पटना (मसौढ़ी)- राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत (50 pig died in Masaurh) हो गई. इलाके में अज्ञात बीमारी की आशंका से सुअर पालक सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि कहीं ऐसा ना हो कि सुअरों का संक्रमण इंसानों को संक्रमित कर नुकसान ना पहुंचाने लगे. इस वजह से चरामा मुसहरी के लोग डरे सहमे हैं. इलाके के लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं जानवरों से बीमारी इंसानों में ना फैल जाए.
ये भी पढ़ें- बिहार का ऐसा गांव जहां हर परिवार के पास है अपना तालाब, जानें वजह
दरअसल, मसौढ़ी की चरमा मुसहरी में तकरीबन डेढ़ सौ महादलित परिवार रहते हैं. वहां पर इन दिनों अज्ञात बीमारी की चपेट में 50 से अधिक सूअर की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर एक तरफ जहां रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. वहीं किसी अज्ञात बीमारी के संक्रमण के फैलाव के डर से पूरे गांव में दहशत का माहौल पनप रहा है. पशुपालन विभाग से पीड़ितों ने जांच की मांग करते हुए सरकारी लाभ और मुआवजा की मांग की गुहार लगाई है.
'हमारा 10 सुअर मर गया है. डर है कि आदमियों में ये बीमारी ना फैल जाए. हमने मरे सुअरों को जमीन में दफन कर दिया है. चार घरों के सुअर को मिलाकर 50 से ज्यादा सुअरों की अब तक मौत हो चुकी है. अब तक ये देखने के लिए कोई पदाधिकारी उनकी बस्ती में नहीं आया'-चंद्रावती देवी, पीड़ित महिला