बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: खेत जलमग्न होने से खेती चौपट, किसानों की पुकार- 'कुछ करो सरकार' - etv news

पटना से सटे मसौढ़ी में किसानों की खेती की जमीन जलमग्न (Farmland Submerged In Masaurhi) हो चुकी है. जिससे किसान परेशान और हताश हैं. 10 एकड़ से अधिक खेत जलमग्न है. इस बार भी किसान अपने खेतों में कोई भी फसल नहीं उपजा सके हैं. ऐसे में उनके सामने भारी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी में किसानों के खेत में पानी लगा
मसौढ़ी में किसानों के खेत में पानी लगा

By

Published : Jan 28, 2023, 6:19 PM IST

मसोढ़ी में खेतों में घुसा पानी

पटना:पटना से सटेमसौढ़ी प्रखंड के जगदीशपुर गांव (Jagdishpur Village Of Masaurhi Block In Patna) के बगल से एक आहर गुजरी है. जिसका पानी ओवरफ्लो होकर किसानों की खेतों में आ गया है. जिससे पूरा खेत जलमग्न हो गया है. तकरीबन 10 एकड़ खेत जलमग्न हो चुका है. जिससे तकरीबन 20 किसान इस बार भी अपनी-अपनी खेतों में फसल नहीं उगा सके हैं. जिसके कारण सभी किसान परेशान और हताश हैं. खेती नहीं होने से किसानों के सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है.

ये भी पढ़ें-बेतिया ग्राउंड रिपोर्ट: बाढ़ से बेहाल गन्ना किसान, खेतों में घुसा पानी

किसानों की जमीन में घुसा पानी :मिली जानकारी के अनुसार किसानों के सामनेखेती करने पर ही संकट पर आ गया है. इसको लेकर लगातार पंचायत के मुखिया और अंचलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं, कि आहर पाइन की पानी की निकासी की जाए. जगदीशपुर गांव के सुबोध सिंह, रंजीत सिंह, चंद्रमोहन पटेल समेत कई किसान खेती करने में असमर्थ हैं. बताया जाता है कि पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मछली उत्पादन बहुत तेजी से चल रहा है.

किसान खेती करने में असमर्थ :अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि- 'कई संभ्रांत लोग अपनी खेतों में मछली का तालाब खुदवा दिए हैं. जिससे पानी लगातार आहार के पानी में जा रहा है और वह पानी ओवर फ्लो होकर के छोटे-बड़े किसानों के खेतों में पहुंच गया है. जिसके कारण पूरा खेत जलमग्न हो जा रहा है और खेती चौपट हो चुकी हैं.पंचायत स्तरीय जल जीवन हरियाली के तहत आहर पाइन के उड़ाही का कार्य चल रहा है. ऐसे में जगदीशपुर गांव में भी आहर की उड़ाही होनी है. जहां-जहां जगह स्थल चिन्हित किया गया है, वहां उड़ाही का कार्य चल रहा है. बहुत ही जल्द वहां पर भी उड़ाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details