पटनाःकोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण देश के लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं. बिहार में भी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. लिहाजा, बिहार सरकार ने लोगों को स्वरोजगार करने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना' (Chief Minister Udyami Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के लाखों युवाओं ने आवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें- 'रोजगार' फिर बना मुद्दा: विपक्ष ने मंशा पर उठाया सवाल तो बोले सरकार के मंत्री- अभी तो 7 महीने ही हुए
बिहार सरकार ने इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए अनुदान पर ऋण देने का ऐलान किया है. प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं. पोर्टल पर एक लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी रजिस्टर कराया है.
उद्योग विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 47,600 लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. 17 सितंबर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. बता दें कि इस योजना का लाभ देने के लिए चार कैटेगरी बनाई गई है. जिसमें से हर कैटेगरी के दो-दो हजार लोगों को शॉर्टलिस्ट कर इसका लाभ दिया जाएगा.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत 16 जून से हुई थी. इसके तहत संबंधित क्षेत्रीय युवा-युवतियों को योजना का 50% अधिकतम 5 लाख का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. जिसे 7 वर्षों में 84 आसान किस्तों में चुकाना है.
स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5 लाख रुपये विशेष प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुदान सब्सिडी देय होगा. योजना का लाभ युवा अनुसूचित जाति जनजाति, महिला और अति पिछड़ा वर्ग के लोग उठा सकेंगे, स्टार्टअप के लिए ही लोन दिया जाना है.