पटना(शास्त्री नगर):कोरोना काल में भी बिहार में अपराध चरम पर है. ताजा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. बदमाशों ने यहां के जयप्रकाश नगर इलाके में 1.5 करोड़ से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया है. घटना एक शिक्षक के घर में हुई.
जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश नगर के मकान संख्या b-61 में रहने वाले जमुई के एक शिक्षक के घर में चोरी हुई. चोरों ने घर में घुसकर करीब डेढ़ करोड़ के गहनों के साथ-साथ 2 लाख रुपये कैश और लाखों के डॉलर पर हाथ साफ किया. शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
पीड़ित शिक्षक ने दी जानकारी
मामले की पूरी जानकारी देते हुए पीड़ित शिक्षक पवन कुमार ने बताया कि सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर वे लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए घर के निचले तल में शिफ्ट हो गए. ऊपर के फ्लोर के सभी दरवाजों में ताले लगा दिए गए. चोरों ने मकान की खिड़की तोड़कर ऊपर के फ्लोर के कमरों को पूरी तरह से खंगाल दिया. बदमाशों ने कीमती जेवरात, मकान के कागजात और डेढ़ करोड़ रुपये कैश के साथ लाखों के गहने और डॉलर चुरा लिए.
लॉकडाउन में सबसे बड़ी चोरी
बता दें कि इस साल में अब तक की यह सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.