पटना:बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) के कारण कई सड़कें भी प्रभावित हुई हैं. डेढ़ दर्जन के करीब एनएच (NH) की सड़कें भी बाढ़ में डूबी हैं. पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के अनुसार शुरुआती आंकलन के मुताबिक ₹2 अरब से भी ज्यादा की राशि क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत पर खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
बिहार में बाढ़ से इस साल भी बड़ा नुकसान हुआ है. पथ निर्माण विभाग की सड़कों को भी नुकसान हुआ है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार जितनी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उसका आंकलन किया गया है. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 200 करोड़ से अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने में खर्च होगा.
हालांकि यह भी जानकारी दी गई है कि राशि और बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी बाढ़ का पानी सड़कों पर है. उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है. वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग भी ग्रामीण सड़कों के मरम्मत पर बड़ी राशि खर्च कर रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग भी बाढ़ का पानी निकलने के बाद ही युद्ध स्तर पर काम शुरू करेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पथ निर्माण विभाग से भी अधिक राशि ग्रामीण कार्य विभाग को मरम्मत पर खर्च करना होगा.
इस बार भी नुकसान काफी अधिक है. हम लोग हर स्तर पर आंकलन करवा रहे हैं. बाढ़ का पानी निकलते ही क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा.- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग
पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, वैशाली, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, रोहतास, बक्सर, आरा, जहानाबाद, नवादा, गया और पटना जिलों की सड़कें प्रभावित हुई हैं.