बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Haj yatra 2023: बिहार से इस हज पर जाएगें पांच हजार से ज्यादा यात्री, इसमें 12 साल की हज यात्री भी शामिल - बिहार राज्य हज कमेटी

बिहार में 5 हजार से ज्यादा यात्री हज के लिए जाएंगे. इसमें 93 साल के सबसे बुजुर्ग तो 12 साल की सबसे कम उम्र की हज यात्री शामिल हैं. बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि पूरे बिहार में सबसे ज्यादा गया से 3500 हज यात्री रवाना होंगे. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 10:46 PM IST

पटना: बिहार से इस बार हज यात्रा पर 5000 से भी ज्यादा यात्री जाएंगे. राज्य हज भवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरे बिहार से इस बार हज यात्रा पर 5638 यात्री जाएंगे. खास बात यह इन यात्रियों में सबसे कम उम्र में हज यात्रा पर जाने वाले यात्री की उम्र 12 वर्ष और सबसे ज्यादा उम्र में हज यात्रा पर जाने वाले यात्री की उम्र 93 वर्ष है.


ये भी पढ़ें-Hajj 2023: दिल्ली में हज लॉटरी जारी, रैंडम डिजिटल सेलेक्शन से हो रहा है चयन


पटना से सबसे ज्यादा आवेदन: हज यात्रा पर जाने के लिए पूरे बिहार से यात्रियों की संख्या 5638 है. इनमें पुरुष हज यात्रियों की संख्या 3237 है, जबकि महिला हज यात्रियों की संख्या 2401 है. इनमें सबसे ज्यादा हज यात्री पटना जिले से है. पटना जिले से हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या 670 है इनमें 354 पुरुष और 316 महिलाएं है. जबकि सबसे कम हज यात्री शेखपुरा जिले से हैं. यहां से केवल 4 यात्री हज पर जाएंगे. जिनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं हैं.



अन्य जिलों से भी जाएंगे यात्री:हज यात्रा पर अन्य जिलों से भी यात्री जाएंगे. इनमें अररिया जिले से 239, अरवल से 10, औरंगाबाद से 70, बांका से 100, बेगूसराय से 101, भागलपुर से 333, भोजपुर से 76, बक्सर से 27, दरभंगा से 317, पूर्वी चंपारण से 269, गया से 392, गोपालगंज से 55, जमुई से 33, जहानाबाद से 35, कैमूर से 79, कटिहार से 453, खगड़िया से 58, किशनगंज से 282, लखीसराय से 11, मधेपुरा से 20, मधुबनी से 165, मुंगेर से 50, मुजफ्फरपुर से 212, नालंदा से 116, नवादा से 71, पूर्णिया से 329, रोहतास से 100, सहरसा से 69, समस्तीपुर से 118, सारण से 69, शिवहर से 42, सीतामढ़ी से 165, सिवान से 157, सुपौल से 79, वैशाली से 99 और पश्चिमी चंपारण जिले से 163 यात्री हज पर जाएंगे.



कम उम्र वालों में एक महिला, एक पुरुष: इस बार हज यात्रा पर जाने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में एक महिला और एक पुरुष हज यात्री शामिल है. दरभंगा के बड़गांव के रहने वाले मोहम्मद आदिल और सीतामढ़ी की रहने वाली थी फहिमा समन दो ऐसे हज यात्री हैं, जो केवल 12- 12 साल की अवधि में ही हज यात्रा पर जाएंगे. जबकि भागलपुर के रहने वाले मुख्तार सबसे ज्यादा उम्र की हज यात्री हैं, जो 93 साल की उम्र में हज यात्रा पर जाएंगे.



मई से जाएंगे यात्रा पर:हज भवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हज यात्रा पर भारत से जाने के लिए फ्लाइट का शेड्यूल आगामी 21 मई से 22 जून तक होगा. इसमें 21 मई से 6 जून तक नॉर्थ इंडिया की फ्लाइट होगी, जो हज यात्रा पर जाएगी. इसका शेड्यूलर अभी जारी होना है. जबकि हज यात्रा से वापसी 5 जुलाई से 6 अगस्त तक होगी. बता दें कि इस साल हज यात्रा पर जाने के लिए पिछले 10 फरवरी से 20 मार्च तक ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए थे. मिली जानकारी के अनुसार हज यात्रा में इस बार 12 साल से कम आयु के बच्चों को जाने की इजाजत नहीं मिली है. हज यात्रा के लिए यह नियम सऊदी अरब की सरकार ने बनाया है. वहां की सरकार ने छोटे बच्चों को हज की इजाजत नहीं दी है. हालांकि हज यात्रा में छोटे बच्चों के लिए सख्ती बरती गई है तो वहीं बुजुर्गों को राहत भी दी गई है. जानकारी के अनुसार भारत से 1.75 लाख यात्री हज पर जाएंगे और यह कोटा सऊदी अरब की सरकार ने भारत के लिए जारी किया है. 2019 में पूरी दुनिया से करीब 25 लाख यात्रियों ने हज यात्रा की थी.



अमन और भाईचारे के लिए दुआ: 93 वर्ष की उम्र में हज यात्रा पर जा रहे भागलपुर के मुख्तार कहते हैं, वर्षों पुरानी तमन्ना थी जो अब जाकर पूरी हो रही है. हज पर जाने की बात सुनकर भावुक हो उठे मुख्तार कहते हैं यह मेरे लिए बहुत ही सुकून दायक है कि मैं अब हज पर जा रहा हूं. बिजनेस करने वाले मुख्तार के चार बेटे और चार बेटियां हैं. मुख्तार बताते हैं, पिछले 50 सालों से मैं लगातार रोजा रखता हूं. खुदा ने इसके पहले हज यात्रा पर जाने की मेरी अर्जी को शायद कुबूल नहीं किया था. लेकिन अब मेरी अर्जी कुबूल हो गई है। अब मैं हज यात्रा कर लूंगा. मुख्तार बताते हैं, जब हज पर जाऊंगा तो अपने देश की सलामती और तरक्की के लिए दुआ मांगूंगा. यह भी दुआ मांग लूंगा कि हर तरफ अमन-चैन और इंसानियत हो.



बहुत खुश है फहिमा: वहीं केवल 12 साल की उम्र में हज यात्रा पर जा रही थी मैं भी बहुत खुश है दरअसल सीतामढ़ी के नानपुर के रहने वाले सरकार इश्तियाक अहमद बताते हैं, वो इस बार अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा पर जा रहे थे. घर में फहिमा अकेली बच जाती इसलिए वह भी साथ में हज यात्रा पर जा रही है. इश्तियाक कहते हैं, इसके पहले 2019 में हज पर जाने के लिए उन्होंने आवेदन दिया था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण वह कैंसिल हो गया. वो बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी से कहा भी था कि अभी उम्र कम है हज यात्रा पर न जाओ. लेकिन वह जाने के लिए तैयार थी. वह यह भी बताते हैं कि फहिमा कहती है कि वहां जाकर मैं अपने देश के लिए, देश की तरक्की के लिए दुआ करेगी.


''इस बार पूरे राज्य से 5640 आवेदन हज के लिए प्राप्त हुए थे. बिहार से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में सबसे ज्यादा 3500 यात्री गया से जाएंगे. जबकि उन्नीस सौ यात्री मुंबई से हज यात्रा पर जाएंगे. इसके अलावा देश के अन्य अलग-अलग हिस्सों से भी हज यात्री हज के लिए जाएंगे. इस बार दो यात्री ऐसे हैं जो 12 साल पूरी होने के बाद हज यात्रा पर जा रहे हैं. वहीं एक और यात्री है जो बुजुर्ग और हज यात्रा पर जा रहे हैं.'' -अब्दुल हक, चेयरमैन, बिहार राज्य हज कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details