बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण में 50 से ज्यादा बूथों पर EVM में खराबी, घंटों बाधित रहा मतदान

बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरु हो गया. हालांकि कई बूथों पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली. इसे ठीक करने में देरी के कारण लोगों ने हंगामा भी किया. वहीं, कई जगहों पर ईवीएम को बदला गया. इसके अलावा मतदान के दौरान एक- दो जगहों पर सुरक्षाकर्मी और मतदाता की मौत हो गई.

more than 50 booth voting stopped due to a malfunction in the EVM in second phase election
more than 50 booth voting stopped due to a malfunction in the EVM in second phase election

By

Published : Nov 3, 2020, 8:00 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली. इन विधानसभा क्षेत्रों में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 94 सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 51.80 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, दूसरे चरण में प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक जानकारी मिली कि 54.05 फीसदी मतदान हुआ. लेकिन चुनाव आयोग का कहना कि अभी कई जिलों से आंकड़ा आना बाकी है. इसलिए कल मतदान का पूरा आंकड़ा जारी किया जाएगा. हालांकि वोटिंग के दौरान कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम के खराब रहने की बात सामने आई.

कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम के खराब रहने से मतदान बाधित हुआ. शाम 3 बजे तक 50 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब रहा. इसकी वजह से लोगों ने काफी हंगामा किया. इसके बाद कई जगहों पर ईवीएम को ठीक किया गया या फिर ईवीएम को बदला गया.

इन सीटों पर ईवीएम खराब होने से मतदान हुआ बाधित

  • समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 46 पर ईवीएम खराब रहने की वजह से मतदान बाधित हुआ. यहां पर सुबह 10:30 बजे तक वोटिंग नहीं हुई
  • इसी तरह से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, पटना और भागलपुर में ईवीएम में खराबी की सूचना मिली
  • पटना साहिब के चैनपुर में बूथ नंबर 284 पर ईवीएम में खराबी रही
  • बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 186 पर ईवीएम में खराबी के कारण उसे बदला गया
  • नालंदा जिले में नालंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 27 पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली. यहां पर सुबह 9 बजे तक वोटिंग ही नहीं हुई
  • कांटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 294 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ
  • सिलवा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 162 पर ईवीएम में खराबी के कारण 9 बजे तक मतदान बंद रहा
  • बनियापुर के बूथ संख्या 254 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण एक घंटे तक मतदान नहीं हुआ
  • दानापुर के कोठवन में बूथ नंबर 233 पर ईवीएम में खराबी हो गई. इस वजह से सुबह 9:30 बजे तक मतदान बंद रहा
  • दरभंगा के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 98a पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित रहा
  • मशरक के लखनपुर मिडिल स्कूल बूथ नंबर 12 पर ईवीएम में गड़बड़ी मतदान 40 मिनट देरी से शुरू हुआ
  • मिनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 221 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली
  • दानापुर के बूथ नंबर 30 ए पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली
  • भागलपुर के बरहपुरा में दो बूथों पर केंद्र संख्या 236 और 242 पर ईवीएम लगभग एक घंटे तक बंद रही
  • मनेर विधानसभा के बूथ नंबर 187 और 216 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ
  • बिहटा के दौलतपुर में ईवीएम की खराबी के कारण मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. इंतजार की वजह से मतदाता काफी नाराज हुए
  • बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 236, 237, 238 पर भी ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना आई
  • दीघा विधानसभा क्षेत्र के नॉट्रेडम में बूथ संख्या 237 पर ईवीएम में खराब आई
  • भागलपुर के हरिमोहन ठाकुर हाई स्कूल में बूथ संख्या 57 पर मॉक पोलिंग के बाद ईवीएम खराब हो गई
  • सदर विधानसभा में 2 ईवीएम खराब, मतदान केंद्र संख्या 121, 136 का ईवीएम खराब
  • DAV बालिका मे क्रम-152 पर अभी तक पोल शुरू नहीं, ईवीएम मशीन खराब
  • मतदान के दौरान कई जगहों पर झड़प और मारपीट की सूचना आई. हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत करवा दिया
  • गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पर हमला किया गया
  • बेगूसराय विधानसभा के बखरी में पुलिस ने हंगामा की वजह से लाठीचार्ज की
  • जेडीयू के तीर निशान पर वोट डालने के लिए खगड़िया के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में एक युवक पर हमला किया गया
  • पटना में प्रत्याशी माया श्रीवास्तव और संजीव चौरसिया के समर्थकों के बीच झड़प की घटना सामने आई

कई मुद्दों को लेकर वोट का बहिष्कार
कई विधानसभा क्षेत्र में जनता ने विकास के मुद्दों को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि के खिलाफ नाराजगी जताई. लोगों ने कई मुद्दों को लेकर वोट का बहिष्कार भी किया. इसी कड़ी में दानापुर के चंदमारी में बूथ संख्या 198 और 827 पर मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार किया. इस बूथ पर केवल 827 मतदाताओं के नाम दर्ज है लेकिन किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला

मतदान के दौरान मौत

  • इसके अलावा दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर मौत की भी घटना सामने आई. इसमें से दिल का दौरा पड़ने से हाजीपुर के भगवानपुर में एक मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर जाते समय एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई.
  • नालंदा में वोट डालने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति विष्णु देव पंडित का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
  • सहरसा के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव में बूथ संख्या 71 पर वोट डालने आई वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं, पटना के बांकीपुर बूथ पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके बीच पौधों का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details