बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Startup: ऑल इंडिया लेवल स्टार्टअप चैलेंज में पटना और दिल्ली का दबदबा, नौ राज्यों की 200 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में अखिल भारतीय बिहार स्टार्टअप चैलेंज (All India Bihar Startup Challenge) का आयोजन किया गया. दो दिवसीय ऑल इंडिया लेवल स्टार्टअप चैलेंज के दूसरे दिन नौ राज्यों की 200 से अधिक टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें स्टार्टअप एवं रिसर्च स्कॉलर कैटेगरी में नई दिल्ली के निक्की कुमार झा, सीनियर कॉलेज कैटेगरी में समस्तीपुर के चिन्मय नायक और स्कूली कैटेगरी में पटना के अक्षित कुमार लाल को प्रथम पुरस्कार मिला. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 11:02 PM IST

पटना: राजधानी पटना में दो दिवसीय ऑल इंडिया लेवल स्टार्टअप चैलेंज के दूसरे दिन देश के नौ राज्यों की 200 से अधिक टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. अपने-अपने स्टार्टअप आइडिया के साथ निर्णायक मंडल को प्रभावित करने की भरपूर कोशिश की. इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि इमर्जिंग इकोसिस्टम के मामले में बिहार देश का सबसे बेहतरीन राज्य है.

ये भी पढ़ें: Bihar Startup: अखिल भारतीय बिहार स्टार्टअप चैलेंज का आयोजन, देश भर में 1000 तक यूनिकॉर्न स्टार्टअप का लक्ष्य

इमर्जिंग इकोसिस्टम में बिहार देश का सबसे बेहतरीन राज्य:उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ऑल इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का आयोजन बिहार में स्टार्टअप एक सिस्टम की मजबूती के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि इमर्जिंग इकोसिस्टम के मामले में बिहार देश का सबसे बेहतरीन राज्य है. बिहार स्टार्टअप नीति के तहत चयनित स्टार्टअप को 10 लाख की सीड फंड की राशि देने का प्रावधान है. इसके अलावा सेबी रजिस्टर्ड निवेशकों से निवेश लेने में सक्षम होने वाले स्टार्टअप को 50 लख रुपये तक के मैचिंग ग्रांट की व्यवस्था की गई है.

उद्योग विभाग महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने में जुटा:उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग महिला सशक्तिकरण तथा कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने में भी लगा हुआ है. इसके लिए बिहार स्टार्टअप नीति के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उद्यमियों के लिए 15% अतिरिक्त सीड फंड तथा मैचिंग ग्रांट की व्यवस्था की गई है.उन्होंने कहा कि बिहार के स्टार्टअप को लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि सीड फंड के रूप में दी जा चुकी है.

"देश के तीव्र गति से आर्थिक विकास में स्टार्टअप की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इमर्जिंग इकोसिस्टम के मामले में बिहार देश का सबसे बेहतरीन राज्य है.बिहार के 38 में से 37 जिलों में कोई ना कोई स्टार्टअप खुल चुका है. जबकि सभी जिलों में इनक्यूबेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है."-समीर कुमार महासेठ,उद्योग मंत्री

37 राज्यों में खुल चुका है स्टार्टअप: उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 37 जिलों में कोई ना कोई स्टार्टअप खुल चुका है. जबकि सभी जिलों में इनक्यूबेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है. स्टार्टअप के प्रमोशन के लिए पटना के मौर्य लोक परिसर में बी-हब खोला गया है, जो तेलंगाना के टी-हब की तरह ही अनेक सुविधाओं से युक्त है. समीर कुमार महासेठ ने कहा कि राज्य में स्टार्टअप के कल्चर को बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई, इससे नए उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी.

इन्होंने मारी बाजी:निर्णायक मंडल ने स्टार्टअप एवं रिसर्च स्कॉलर कैटेगरी में नई दिल्ली के निक्की कुमार झा को प्रथम, पटना की रंजना राज को द्वितीय तथा वैशाली के डॉ शशि कुमार को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया.सीनियर कॉलेज कैटेगरी में समस्तीपुर के चिन्मय नायक को प्रथम, सिवान की सृष्टि कुमारी को द्वितीय तथा तमिलनाडु के शिव संतोष को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. स्कूली कैटेगरी में पटना के अक्षित कुमार लाल को पहला पुरस्कार, उत्तर प्रदेश के आयुष सिंह को दूसरा पुरस्कार तथा नई दिल्ली के ऊर्जित महाजन को तीसरा पुरस्कार को दिया गया.सभी विजेताओं को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें: B-Hub In Patna: केले के रेशे से बना सेनेटरी पैड महिलाओं को रखेगा स्वस्थ, रिचा के प्रयास को CM नीतीश ने सराहा

ये भी पढ़ें:B-Hub in Patna: मौर्य कॉम्पलेक्स में B-Hub का उद्घाटन, CM नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details