पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय के स्तर से चैती छठ और रामनवमी के पर्व को देखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गये हैं. 33 जिलों के सभी प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इस बार 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गयी है. सभी पुलिस बल को हथियार, गोली, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और लाइट किट के साथ रिपोर्ट करने को कहा गया है. अर्धसैनिक बल की कंपनियों के साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कंपनियों को तैनात किया गया है.
पढ़ें- पटना में नवरात्रि और रामनवमी से पहले पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च
स्टैटिक्स मोड में रहेंगे जवान: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि अर्धसैनिक बल के अलावा विशेष सशस्त्र पुलिस की तीस कंपनियों को और 6000 बिहार पुलिस के जवान को बिहार के सभी जिलों में अतिरिक्त रूप से भेजा गया है. यह स्टैटिक्स मोड में रहेंगे. अगर किसी तरह का घटना घटती है तो या निपटने के लिए वे तुरंत तत्पर रहेंगे. इन अतिरिक्त बलों की तैनाती रामनवमी तक रहेगी और महावीरी जुलूस समेत अन्य प्रमुख कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद ये अतिरिक्त बल अपने-अपने यूनिट में वापस हो जायेंगे.
प्रतिनियुक्तबलों को निर्देश जारी: एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलों को सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्तबलों को संबंधित जिलों में पहुंच जाने का आदेश दिया है. तैनात किये गये इन अतिरिक्त बलों में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 30 कंपनियों के अलावा रेंज के रिजर्व फोर्स की 12 कंपनियों की तैनाती खासतौर से की गयी है. जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों के अलावा सीटीएस नाथनगर से भी बड़ी संख्या में सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.