बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : पहली बार एक दिन में किया गया 20 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट - 20 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट

बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि वर्तमान स्थिति से बाढ़ से निपटने को लेकर सरकार लगातार पूरी नजर रख रही है. इसके साथ ही सरकार बाढ़ पीड़ितों को अनुदान राशि भी उपलब्ध करा रही है.

preparations completed for faces flood effect
बाढ़ के प्रभाव को लेकर तैयारियां पूरी

By

Published : Jul 31, 2020, 8:31 AM IST

पटना: जिलों में बाढ़ के प्रभाव और नदियों में जलस्तर की वृद्धि को लेकर चर्चा की गई. यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न की गई. इस दौरान सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रामचंद्र डू, जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल आदि लोग उपस्थित रहे.


बाढ़ को लेकर तैयारियां पूरी
अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 और बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने को लेकर सरकार लगातार पूरी नजर रख रही है. इसके साथ ही सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों की एंटिजन टेस्टिंग कराई जाए और इसके लिए किट की आपूर्ति प्रभावित जिलों में बढ़ा दी जाए.


अनुग्रह अनुदान राशि सीधे खाते में दी जाए
अनुपम कुमार ने कहा कि ग्रेच्युट्स रिलीफ (अनुग्रह अनुदान) की राशि बाढ़ प्रभावित लोगों को सीधे खाते में दी जाए. इसके लिए काम प्रारम्भ कर दिया गया है. वहीं बुधवार शाम तक एक लाख लोगों को ग्रेच्युट्स रिलीफ की राशि देने का अनुमान था. वहीं निरीक्षण के समय तक करीब 80 हजार लोगों को ग्रेच्युट्स रिलीफ राशि दे दी गई थी. यह प्रक्रिया लगातार चल रही है. प्रभावित परिवारों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान शीघ्र किया जा रहा है. इसके अलावा बाढ़ राहत शिविरों में आवासित लोगों को नि:शुल्क मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है.


12 करोड़ से अधिक मानव दिवसों का सृजन
लॉकडाउन अवधि से लेकर अब तक 6 लाख 57 हजार योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 14 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. राशन कार्ड के वितरण का कार्य लगभग सभी जिलों में अब समाप्त कर दिया गया है. एक दो जगहों पर जो शेष है, उसका वितरण भी शीघ्र कर दिया जाएगा. इससे लोगों को काफी फायदा होगा.


पहली बार 20 हजार से अधिक लोगों का हुआ जांच
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,189 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 31, 873 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 65.98 प्रतिशत है. वहीं 29 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 1,445 मामले प्रतिवेदित हुए हैं. जबकि 28 जुलाई और पूर्व के 637 कोरोना संक्रमण के नए मामले भी सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 18,042 एक्टिव मरीज है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20,801 सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ ही अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 6 लाख 25 हजार 4 सौ 30 है.


टोल फ्री नम्बर कराई जाएगी उपलब्ध
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक जिले में एक टोल फ्री नम्बर होगा, जिसमें 10 हटिंग लाइन होंगे. इसके साथ ही चिकित्सकों और टेलिफोन
ऑपरेट करने के लिए कर्मियों की नियुक्ति 24X7 की जाएगी. टोल फ्री नम्बर पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकता है. वहीं नियंत्रण कक्षा में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, कर्मी भी रहेंगे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उस एम्बुलेस को भेजकर लोगों को इलाज के लिए निर्धारित अस्पताल तक लाया जा सके. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 20,801 सैंपल की जांच हुई है. इस प्रकार प्रतिदिन 20,000 से अधिक जांच करने का लक्ष्य अब प्राप्त किया जा चुका है.


प्रशासन हुआ सख्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 10 कांड दर्ज किये गए हैंं और 08 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 910 वाहन जब्त किये गए हैं. इसके साथ ही 20 लाख 88 हजार 400 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 63 कांड दर्ज किये गए हैं और एक व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 24,764 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 06 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5,898 व्यक्तियों से 02 लाख 84 हजार 800 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 06 जुलाई से अब तक मास्क न पहनने वालों से 1,371 व्यक्तियों से 68 लाख 72 हजार 50 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है.


नदियों के जलस्तर में वृद्धि
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाद अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर और बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोशी नदी में 2 लाख 3 हजार 9 सौ 95 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है. गंडक नदी में डिस्चार्ज अभी बहुत कम है, लेकिन इसकी प्रवृति बढ़ाने की है. बागमती नदी का जलस्तर ढंग, सोनाखान, डूब्बाधार, कनसार, बेनीवाद, हायाघाट गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन ढंग और सोनाखान को छोड़कर जलस्तर स्टैटिक या फॉलिंग ट्रेंड में है. बूढी गंडक का मुजफ्फरपुर में जलस्तर स्थिर है लेकिन समस्तीपुर, रोसड़ा और खगड़िया में जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है. वहीं शेष नदियों में स्टैटिक या फॉलिंग ट्रेंड है.


14 जिले के 972 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों में बढ़े जलस्तर से बिहार के 14 जिले के कुल 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें प्रभावित हुई है. इन जगहों पर आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. पूर्वी चम्पारण में 02, गोपालगंज में 11, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 19 राहत शिविरों में कुल 25,116 लोग आवासित हैं. उन्होंने बताया कि 1,001 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. इनमें प्रतिदिन 5 लाख 78 हजार 2 सौ 72 लोग भोजन कर रहे हैं.

सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं. इन प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नाव के माध्यम से 3 लाख 16 हजार 8 सौ 81 लोगों को निष्क्रमित किया गया है. बाढ़ से अब तक दरभंगा में 07 और पश्चिमी चम्पारण में 04 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद लोगों को पॉलिथिन सीट्स भी उपलब्ध कराया गया है. मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details