बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1474 विशेष ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख 51 हजार लोग पहुंचे बिहार- अनुपम कुमार

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय के गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इसके उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक एक एफआरआई दर्ज की गई है और 275 वाहन जब्त किए गए हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 4, 2020, 10:51 PM IST

पटना: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और रोजगार पर विशेष चर्चा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण आवास संबंधित कार्यों में तेजी लाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संपर्क योजना और मेंटेंनेंस के लिए बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति के अंतर्गत पड़ने वाली सड़कों के काम में तेजी लाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिया. अनुपम कुमार ने कहा कि 14 सौ 74 विशेष ट्रेनों से अब तक 20 लाख 51 हजार से अधिक लोग दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचे हैं.

'अब 10739 ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्र'
सूचना सचिव ने कहा कि अभी 10 हजार 7 सौ 39 ब्लाक क्वारंटीन सेंटर में 3 लाख 72 हजार 2 सौ 22 लोग आवासित हैं. अब तक ब्लाक क्वारंटीन सेंटर में कुल 15 लाख 3 हजार 8 सौ लोग रह चुके हैं. इनमें से 11 लाख 31 हजार 5 सौ 78 लोगों के क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 71 हजार 4 सौ 62 आवेदकों के खाते में 1000 रूपये की राशि भेज दी गई है. यह राशि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाती है.

जितेन्द्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

'22 लाख राशनकार्ड विहीन परिवारों के खाते में दी गई राशि'
अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल में आसामयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान के लिए 730 करोड़ निर्गत किए गए थे. इनमें से 12 लाख 34 लाख किसानों के खाते में 416 करोड़ 84 लाख की राशि भेज दी गई है. 1 करोड़ 41 लाख राशनकार्ड धारी परिवारों के खाते में अब तक एक हजार रुपये की सहायता राशि भी दी जा चुकी है. वहीं, 22 लाख चिन्हित राशनकार्ड विहीन परिवारों के खाते में भी एक हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'शुक्रवार को प्रदेश में 8 श्रमिक स्पेशल ट्रेन'
सूचना सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के समय से अब तक 4 करोड़ 76 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. आज 9 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार के बाहर से 14 हजार 8 सौ 50 श्रमिक और शुक्रवार को 8 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 13 हजार 2 सौ श्रमिक वापस आएंगे. लॉकडाउन के समय से अब तक कुल 14 सौ 74 ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख 51 हजार 83 लोग दूसरे राज्यों से वापस बिहार आ चुके हैं.

'88313 जांच में 4422 लोग पॉजिटिव'
वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 88313 जांच किए जा चुके हैं. जिनमें से 4422 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 3 मई के बाद आए बाहर से आए लोगों के सैंपल जांच किए गए, जिनमें 3187 पॉजिटिव पाए गए.

'275 वाहन जब्त'
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय के गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इसके उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक एक एफआरआई दर्ज की गई है और 275 वाहन जब्त किए गए हैं.

जितेन्द्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details