पटना:पथ निर्माण विभाग की विभागीय टेंडर समिति ने अपनी बैठक में 7 जिले में 8 योजनाओं के लिए 164 .80 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें मधेपुरा में रोड ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. वहीं, 53.73 किलोमीटर में सड़क निर्माण और विकास का कार्य किया जाएगा.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि विभागीय टेंडर समिति की ओर से प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर इन योजनाओं को स्वीकृति दी गई है. इसमें मधेपुरा में एनएच 327ए के दो स्थानों पर रोड ओवरब्रिज के लिए 74.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. गया जिले में दो योजनाओं के लिए 44 .93 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. कटिहार के डूमर पोठिया पथ के लिए 13.98 करोड़ रुपये. खगड़िया, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से फूलतोड़ा घाट रोड के लिए 17.36 करोड़ की स्वीकृति. नालंदा जिले के पावापुरी घोसरवान रोड के लिए 3.80 करोड़ तो वहीं, पश्चिम चंपारण के बेतिया के बनुछा पेपर ऑयल डिपो से छावनी चौक पथ के लिए 10.53 करोड़ की स्वीकृति विभागीय निविदा समिति ने प्रदान की है.