बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामलला के दरबार में जलेगी अखंड ज्योति, पटना के महावीर मंदिर ने दान किया 1125 किलो देसी घी - पटना

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया जा चुका है. वहीं, बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1125 किलो शुद्ध देसी घी सौंपा है. इस घी से आगामी 3 वर्षों तक अखंड ज्योति जलाई जाएगी.

more than 1000 kg ghee given to ram mandir trust for akhand jyoti in ayodhya
more than 1000 kg ghee given to ram mandir trust for akhand jyoti in ayodhya

By

Published : Sep 2, 2020, 10:27 AM IST

अयोध्या:रामलला के दरबार में अखंड ज्योति जलाने के लिए 1125 किलो देसी घी ट्रस्ट को दान में मिला है. यह दान पटना के महावीर मंदिर की ओर से दिया गया है. इस घी से रामलला के दरबार में 3 वर्ष तक निरंतर अखंड ज्योति जलती रहेगी.

भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के लिए देश के कोने-कोने से दान मिल रहे हैं. पटना के महावीर मंदिर की ओर से मंदिर में रामलला की पूजा के लिए 1125 किलो देसी घी दान में दिया गया है. यह घी 75 कनस्तरों में भरकर अयोध्या लाया गया. पटना के महावीर मंदिर न्यास ने रामलला के लिए कर्नाटक से गाय का देसी घी खरीदा है.

महावीर मंदिर, पटना

महावीर मंदिर की ओर से देसी घी दान
बता दें कि रामलला के दरबार में अखंड ज्योति जलाने के लिए प्रतिदिन 1 किलो देसी घी की आवश्यकता होती है. अब महावीर मंदिर न्यास पटना ने 3 वर्ष के लिए गाय का शुद्ध देसी घी दान किया है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को यह देसी घी दान किया है. साथ ही महावीर मंदिर की ओर से भगवान के बाल रूप की एक प्रतिमा भी आई है, जिसे महावीर मंदिर के सचिव डॉ. कुणाल ने चंपत राय को सौंपा.

तीन वर्षों तक जलेगी अखंड ज्योति

3 सालों तक जलेगी अखंड ज्योति
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि महावीर मंदिर न्यास की ओर से मिले देसी घी से रामलला की अखंड ज्योति जलाई जाएगी. 3 वर्षों तक लगातार दान में मिले देसी घी से अखंड ज्योति जल सकती है.

'प्रतिदिन जलती रहे अखंड ज्योति'
पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल का कहना है कि महावीर मंदिर की तरफ से गाय का शुद्ध देसी घी कर्नाटक से मंगवाकर रामलला को अर्पित किया गया है. रामलला में प्रतिदिन अखंड ज्योति जलती रहे और कभी देसी घी की कमी न हो, इसके लिए 75 टीन घी दान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details