बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 16 से 19 अप्रैल के बीच 1.97 करोड़ लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 1335 में दिखे लक्षण - people were sampled for investigation on corona

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले सर्वाधिक लोग बक्सर से मिले हैं. जिनमें कफ, बुखार और सांस संबंधी समस्या है. बक्सर जिले से ऐसे 11 लोग मिले हैं.

patna
patna

By

Published : Apr 20, 2020, 5:56 PM IST

पटना:कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करवा रही है. 16 से 19 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य कर्मियों ने 36 लाख 14 हजार घरों में सर्वे किया. जिसमें रहने वाले 1.7 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग में 1335 लोगों की पहचान हुई है, जिनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग में 1174 ऐसे लोग भी मिले हैं. जिनकी देश या राज्य से बाहर की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री तो नहीं, लेकिन इन्हें कफ, बुखार और सांस लेने की समस्या है. इन 1.7 करोड़ लोगों में 23 लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेश ट्रैवल की हिस्ट्री है. वहीं, 138 लोगों ऐसे हैं जो अन्य राज्यों में ट्रैवल कर चुके हैं.

जारी की गई रिपोर्ट

इन जिलों में मिले हैं विदेश ट्रैवल की हिस्टी वाले लोग
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले सर्वाधिक लोग बक्सर से मिले हैं. जिनमें कफ, बुखार और सांस संबंधी समस्या है. बक्सर जिले से ऐसे 11 लोग मिले हैं. इस कड़ी में दूसरे नंबर पर बांका है. यहां से 3, गोपालगंज और पूर्णिया से दो-दो लोग मिले हैं, जिनकी विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री है. जबकि भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, नवादा और सिवान से एक-एक विदेश की हिस्ट्री वाले लोग मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details