पटनाःराजधानी में लॉकडाउन के दौरान कॉलेजों में एडमिशन का दौर शुरू हो गया है. लेकिन इस एडमिशन के दौरान कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं है ख्याल
दरअसल पटनासिटी के आरपीएम कॉलेज में एडमिशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कॉलेज में जमा भीड़ को देखकर ही अंदाजा लगया जा सकता है कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.