पटनाःबिहार मेंकोरोना संक्रमणकी रफ्तार बीते कुछ दिनों की अपेक्षा कम जरूर हुई है, लेकिन इसके बाद भी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था लगभग जस की तस बनी हुई है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा चिंताजनक है. हालांकि ज्यादातर लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट रहे हैं.
एक फीसदी से भी कम लोगों की मौत
बिहार में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या का एक फीसदी से भी कम लोगों की मौत हो रही है. ज्यादातर मौतें सरकारी अस्पतालों में ही हो रही हैं. इसकी वजह कुछ लोग बीते दिनों अस्पतालों में हुए ऑक्सीजन की भारी कमी बता रहे हैं, तो कुछ कोरोना के कारण संक्रमितों में भय व्याप्त होना बताते है.
इसे भी पढ़ेंः5% से ज्यादा कोरोना वैक्सीन हो रहा खराब, वैक्सीन की बर्बादी के मामले में टॉप टेन में बिहार
सरकारी अस्पतालों में ज्यादातर मौतें
आंकड़ों की बात करें तो मई के पहले सप्ताह में एनएमसीएच में कोरोना के कारण 93 लोगों की मौत हुई. सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में 48 लोगों की मौत हुई. वहीं पटना एम्स में 225 मरीजों में से 72 की मौत हो गई. आईजीआईएमएस की बात करें तो यहां भर्ती हुए 248 मरीजों में से 105 की मौत हो गई. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती हुए 126 मरीजों में से 34 मरीजों को नहीं बचाया सका. मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में 223 लोग भर्ती हुए. इस अस्पताल में 86 लोगों की मौत हो गई.