बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Eid 2023: पटना में नजर आया चांद.. कल मनाई जाएगी ईद - ETV Bharat News

आज पटना में चांद दिखाई दिया (moon sighted in Patna) है. अब शनिवार को ईद मनाई जाएगी. लोग पिछले एक महीने से हर रोज रोजा रख रहे हैं. आज अलविदा की नमाज पढ़ी गई और चांद भी दिख गया है. ऐसें कल सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में लोग ईद की नमाज पढ़ेंगे और उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 8:14 PM IST

पटना में दिखा ईद का चांद

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को चांद दिखाई दिया है. अब कल यानी की शनिवार को ईद मनाई (Eid will be celebrated tomorrow) जाएगी. ईद को लेकर हर जगह तैयारी पूरी कर ली गई है. आज अलविदा की नमाज भी पढ़ ली गई. कल सुबह ईदगाहों में और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में तय समय पर नमाज अदा की जाएगी. ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देंगे.

ये भी पढ़ेंः Eid Ul Fitar: मीठी ईद के लिए आये अपने वतन, लोग बोले -'अपनों के साथ ही त्योहार का आनंद'

टोपी बाजार में दिखी रौनकःईद को लेकर आज बाजार में भी भारी भीड़ दिखाई दी. कल ईद की नमाज पढ़ने के लिए टोपियों की दुकान पर सुबह से भीड़ जमी हुई है. इस बार बाजार में कई तरह की टोपियां उपलब्ध है. लोगों ने कहा कि ईदगाह में नई टोपी पहनकर नमाज अदा करने जाएंगे. इसलिए टोपी का अपना अलग ही महत्व है. इस बार ईरानी टोपी, बंग्लादेशी टोपी, तुर्क टोपी व कई अन्य जगहों की खास तरह की टोपियां बाजार में उपलब्ध है.

अंतिम दिन खरीदारी को लेकर दिखी भीड़ः वहीं सेवई, फलों, मिठाई और बेकरी दुकानों पर भी खाने पीने की चीजों की खरीदारी को लिए खासकर महिलाओं की भारी भीड़ थी. अंतिम सेवईयां, खोये, सूखा मेवा आदि की खूब बिक्री हुई. कल घरों में तरह-तरह के पकवान बनेंगे. दुकानों पर सेवईयों की खूब बिक्री हुई है. इसके अलावा कपड़े की खरीदारी भी अंतिम दिन जमकर हुई है. बच्चों ने जमकर ईद की खरीदारी का लुत्फ उठाया. ईद के दिन नए कपड़े पहनकर लोग एक दूसरे के घर जाएंगे और ईद की मुबारकबाद देंगे.

Last Updated : Apr 21, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details