पटनाःबिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हो रहा है.बिहार विधानसभा (Bihar Legislature) की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. पहले दिन राज्यपाल द्वारा पारित अध्यादेश की जानकारी सदन में रखी जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) का संबोधन होगा. इसके बाद 2021-22 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन पटल पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभाः मानसून सत्र की आज से शुरुआत, हंगामेदार होने के आसार
वहीं, विधान परिषद में भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा. परिषद के 198वें सत्र में पहले दिन वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन के पटल पर रखा जाएगा. विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. सदन के पहले दिन सभापति के संबोधन के साथ विधान परिषद के 198वें सत्र की शुरुआत होगी.