बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानसून सत्र : बिहार विधान परिषद में आज पेश होगा प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी - Speaker Vijay Sinha

बिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. बता दें कि सुबह 11 बजे से बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर विधान परिषद में भी हंगामे की संभावना है.

विधान परिषद का मानसून सत्र
विधान परिषद का मानसून सत्र

By

Published : Jul 26, 2021, 10:32 AM IST

पटनाःबिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हो रहा है.बिहार विधानसभा (Bihar Legislature) की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. पहले दिन राज्यपाल द्वारा पारित अध्यादेश की जानकारी सदन में रखी जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) का संबोधन होगा. इसके बाद 2021-22 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन पटल पर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभाः मानसून सत्र की आज से शुरुआत, हंगामेदार होने के आसार

वहीं, विधान परिषद में भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा. परिषद के 198वें सत्र में पहले दिन वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन के पटल पर रखा जाएगा. विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. सदन के पहले दिन सभापति के संबोधन के साथ विधान परिषद के 198वें सत्र की शुरुआत होगी.

बता दें कि इस बार विधान परिषद में बड़ी संख्या में सीटें खाली हुई हैं. 16 जुलाई को बीजेपी के 10, जदयू के 6, एक राजद और एक कांग्रेस के साथ एक निर्दलीय का कार्यकाल समाप्त हुआ है. इनके अलावा रीतलाल यादव, दिलीप राय और मनोज यादव के चुनाव में जीतने के बाद उनकी सीटें अभी खाली पड़ी हैं. वहीं बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह और हरि नारायण चौधरी की मौत के बाद यह दो सीटें भी खाली पड़ी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र: गरजने बरसने की तैयारी में विपक्ष, अलर्ट मोड में नीतीश सरकार

मानसून सत्र शुरू होने से पहले बजट सत्र में हुई मारपीट की घटना को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं है. मारपीट की घटना में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details