बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Weather Update: दरभंगा में मानसून की दस्तक, अगले 24 घंटों में पूरे बिहार में दिखेगा असर

बिहार (Bihar) में पिछले कई दिनों से तापमान का पारा चढ़ रहा था. बिहार वासियों को मानसून का इंतजार था. अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और समय से पहले बिहार में मानसून ने दस्तक दे दिया है.

पटना
बिहार के दरभंगा में मानसून की दस्तक

By

Published : Jun 12, 2021, 7:57 PM IST

पटना:मानसून ने दरभंगा (Darbhanga) में सबसे पहले दस्तक दिया है. अब यह मोतिहारी (Motihari) की तरफ बढ़ रहा है. अगले 24 घंटे में इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें...बिहार में समय से पहले पहुंचेगा मानसून, 9 जून से राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी

बिहार में मानसून की आहट
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में मानसून ऑन सेट हो चुका था. ऐसा पूर्वानुमान लगाया गया था कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बिहार में मानसून प्रवेश कर जाएगा. मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार आज मानसून बिहार में प्रवेश (Monsoon hits in Bihar) कर चुका है. इस महीने बारिश काफी अच्छी होगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें...मानसून आज बिहार में देगा दस्तक, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार में मानसून की सक्रियता इन दिनों काफी अधिक दिख रही है. आने वाले अगले 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी होगी.

बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात (Thunderclap) की भी प्रबल संभावना बन रही है. हालांकि, इस वर्ष मानसून सामान्य की अपेक्षा थोड़ा कमजोर रहेगा और 95% ही देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें -Weather Alert: बिहार में अगले 24 से 48 घंटों के बीच प्रवेश करेगा मानूसन, आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग की अपील
वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) ने लोगों से अभी काफी सावधानी बरतने को कहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि लोग बाहर कम निकलें और पेड़ के नीचे शरण ना लें. कोशिश करें कि पक्के मकान में शरण लें. वर्ष 2008 के बाद पहली बार समय से पहले मॉनसून का आगमन हुआ है.

साल 6 वर्षों में मानसून दस्तक देने की तारीख
2015 22 जून
2016 17 जून
2017 16 जून
2018 24 जून
2019 22 जून
2020 13 जून
2021 12 जून
  • 24 से 48 घंटों में पूरे बिहार में दिखेगा मानसून का असर
  • सालों बाद पहली बार बिहार में मानसून तय समय से पहले पहुंचा
  • वर्ष 2008 के बाद पहली बार मानसून ने समय से पहले दी दस्तक
  • जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details