पटना: बिहार में मानसून ( Monsoon in Bihar ) की सक्रियता काफी अधिक देखने को मिल रही है. बिहारवासियों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन पटनावासियों के लिए मानसून की थोड़ी बारिश ( Rain In Patna ) आफत बन रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना में भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कुछ ही घंटों की बारिश से राजधानी पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए.
ये भी पढ़ें-Patna News: 1 घंटे की बारिश से पटना के कई मुहल्ले हुए जलमग्न
सड़कों पर जलजमाव
शनिवार शाम के समय हुई बारिश के बाद हमारे संवाददाता ने राजधानी पटना के कई इलाके गर्दनीबाग, कौशल नगर, चितकोहरा, पुलिस कॉलोनी, बेऊर के इलाकों का जायजा लिया, और पाया कि कुछ ही घंटों की बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. हालांकि सबसे भयावह स्थिति बेऊर इलाके की थी. यहां पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और कई मेनहोल खुले हुए हैं.
थोड़ी देर की बारिश के बाद घुटने भर पानी सड़क पर लग जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय से सड़क की स्थिति इसी तरीके से है. कई मेनहोल भी खुले हुए हैं. जब भी थोड़ी बारिश होती है, सड़कें लबालब पानी से भर जाती हैं और हमलोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है.