बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग के अलर्ट के पहले ही बिहार में मानसून की दस्तक

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बिहार में इस बार मानसून सामान्य रहेगा. जिससे बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी.

By

Published : Jun 15, 2020, 5:13 PM IST

पटना
पटना

पटना : बिहार में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने 15 जून से अलर्ट जारी किया था, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. इसको लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मानसून ने 13 जून को ही दस्तक दे दी है. यही वजह है कि हल्की बारिश होने लगी है.

आनंद शंकर, वैज्ञानिक, मौसम विभाग

'रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश'
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि 13 जून को ही पूर्वी बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी और 15 जून तक सभी जिलों में मानसून पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि इस बार का मानसून सामान्य रहेगा. राज्य में बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी. जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि अगले 3 से 5 दिनों के अंदर लगातार बारिश होगी, जो लोगों को काफी राहत देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'लोगों को जूझना ना पड़े बारिश से'
आनंद शंकर ने लगातार होने वाली बारिश को लेकर बताया कि पटना में जिस तरह से पिछली बार बारिश से बाढ़ आई थी. इस बार अभी तक ऐसा होने की कम उम्मीद है. लेकिन इस बार 3 विभाग मिलकर इस पर काम कर रहे हैं. इन सभी 3 विभागों में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट और मौसम विभाग के सहयोग से इसकी जांच की जा रही है. अगर कुछ होता है तो पहले ही बता दिया जएगा. जिससे लोगों को पिछली बार की तरह बारिश और जलजमाव से परेशानी न हो.

मौसम विभाग पहले ही जारी कर देगा अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में आए बदलाव से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस बार पिछले साल की तरह अभी तक भारी बारिश के आसार नहीं हैं. लेकिन अगर ऐसी कोई संभावना दिखेगी तो मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details