रोहतास: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जिस प्रकार से देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में इसकी अवधि को 3 मई तक बढ़ा दी गयी है. वहीं इस अवधि में बेसहारों के लिए तो कई समाजिक संस्था समेत सरकारी राहत कदम उठाए गए. लेकिन जिले की भलूनी धाम में सैकड़ों बंदर भूख से तड़प रहे हैं. धाम में रहने वाले इन बेजुबानों को कोई पूछने वाला नहीं है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने इन सैकड़ों बेजुबानों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है.
'मंदिर बंद होने के बाद भटक रहे बंदर'
स्थानीय ग्रामीण मुक्तेश्वर पांडेय और मृनाल किशोर बताते हैं कि सरकार के आदेशानुसार मंदीर को लॉकडाउन की अवधि में बंद किया गया है. बंदी के पूर्व धाम में हजारों भक्त माता के दरबार में दर्शन करने के लिए आते थे. लॉकडाउन के बाद ये बंदर भूख के कारण इधर-उधर भटक रहे हैं. इस धाम में लगभग एक हजार बंदर हैं. हालांकि इन बेजुबानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए गांव के ग्रामीणों ने बंदरों के लिए भोजन प्रबंध का बीड़ा उठा लिया है. ग्रमीणों ने बताया कि जब तक बंदी रहेगा तब तक हमलोग गांव में घूम-घूम कर भोजन जमा कर बंदरों को खिलाएंगे.