बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते डाटा ऑपरेटर को किया गिरफ्तार - मधुबनी में घुस लेते डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार

निगरानी की टीम ने मधुबनी के राजनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय से डाटा ऑपरेटर महेश कुमार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके पास से 33 सौ रुपये भी मिला है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2021, 5:28 PM IST

पटना/मधुबनी:निगरानी की टीम ने मधुबनी के राजनगर में बाल विकास परियोजना कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान डाटा ऑपरेटर महेश कुमार को 33 सौ रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. अजय कुमार भगत ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एक मार्च को शिकायत दर्ज कराया गया था.

पढ़ें:बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

प्रमाण पत्र के एवज में मांगा था पैसा
अजय भगत की पत्नी सुनीता भगत सेविका के पद पर कार्यरत हैं. महेश कुमार द्वारा व्यापक पैमाने पर अनेकों लाभार्थियों को मातृ वंदना योजना का लाभ और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसों की मांग किया था. आरोपी द्वारा मातृ वंदना योजना के तहत एक बार 1 हजार रुपये का भुगतान किया गया था.

पत्र

अभियुक्त गिरफ्तार
सके एवज में डाटा ऑपरेटर महेश कुमार ने प्रति व्यक्ति से 200 की मांग की थी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया और सत्यापन के क्रम में 33 सौ रुपए रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. पुलिस उपाधीक्षक सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. अभियुक्त 3,300 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details