पटना:बिहार नगर निकाय के आखिरी चरण का मतदान(Voting for Bihar Municipal Election) की राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. कंट्रोल रूम में सभी बूथ से वेबकास्टिंग की व्यवस्था है और इसके माध्यम से मतदान केंद्रों पर क्या कुछ चल रहा है और मतदाताओं में उत्साह कैसा है, सभी जानकारी अधिकारी जुटा रहे हैं. राज्य के 23 जिलों के 168 निकायों में चुनाव चल रहा है. जिले से कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम को मिल रही है तो उसका निष्पादन भी कंट्रोल रूम के द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Bihar Nagar Nikay Chunav LIVE: 23 जिलों की 136 निकायों में मतदान जारी, 5 बजे तक होगी वोटिंग
6194826 मतदाता करेंगे वोटिंग:द्वितीय चरण और अंतिम चरण के मतदान में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता एवं 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 हैं.
1665 पदों के मुकाबले 11127 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव: द्वितीय चरण में पदों की कुल संख्या 1665 है जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग हो रही है. जिसके लिये लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है.