बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दो अधिकारियों के कई ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज - Raid of Monitoring Department in Samastipur

प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद और मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के पटना सहित कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. निगरानी विभाग लाखों नकद सहित कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद की है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 8, 2019, 2:13 PM IST

पटना: विजिलेंस ने दो अधिकारियों के राजधानी स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की. परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद और मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान विजिलेंस ने लाखों नकद सहित कई अहम कागजात जब्त किए हैं.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 2 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में पोस्टेड अवर निबंधक संजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए संजय कुमार के पटना के आशियाना रोड स्थित मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के अलावा मुजफ्फरपुर कार्यालय और उनके आवास पर छापेमारी की.

निगरानी विभाग के अधिकारी का बयान

इस छापेमारी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने संजय कुमार के घर से 37 लाख 42 हजार रुपये, 8 लाख रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र और किसान बचत जब्त किया है. साथ ही 3.58 लाख रुपये के जेवरात के साथ कई फ्लैट और वाहनों के कागजात भी बरामद किये हैं.

कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
वहीं, निगरानी की टीम ने पटना के दिनकर चौक, सैदपुर, कंकड़बाग के मुन्ना चक स्थित श्याम नंदन के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 2 लाख 20 हजार रुपये, सैदपुर फ्लैट से 2 लाख 50 हजार रुपये जब्त किये. श्याम नंदन के नाम पर एसबीआई पटना में जमा 34 हजार 992 रुपये, लाइफ इंश्योरेंस में निवेश किए गए बबीता के नाम पर लाखों रुपये के कागजात भी बरामद हुए हैं. समस्तीपुर के मुसरीघरारी स्थित उनके पैतृक घर भी छापेमारी हुई.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

पत्नी ने की थी शिकायत
बता दें कि संजय की बहाली वर्ष 2002 में अवर निबंधक पद पर हुई थी. सेवाकाल में संजय ने अपने पत्नी के नाम संपत्ति जमा कर रखी है. पटना में इनके दो फ्लैट और 3 भूखंड हैं. अवर निबंधक की कुल आय 80 लाख और पत्नी की कुल आय 40 लाख रुपये बताई गई है. वहीं, परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद के 4 ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. श्याम नंदन की दूसरी पत्नी बबीता कुमारी ने ही निगरानी विभाग को शिकायत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details