बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सहकारिता मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे - बिहार में साइबर क्राइम

फेसबुक से ठगी करनेवालों ने इस बार बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह को निशाना बनाया है. उनके फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं. इस मामले में मंत्री सुबाष सिंह ने आर्थिक अपराध इकाई में लिखित आवेदन दिया है. देखें पूरी रिपोर्ट

मंत्री सुबाष सिंह के फेसबुक आईडी से ठगी
मंत्री सुबाष सिंह के फेसबुक आईडी से ठगी

By

Published : Apr 13, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:54 PM IST

पटना/गोपालगंज: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के फर्जी फेसकुक अकाउंट से लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. वहीं सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मेरा फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं. मेरे संबंधी और करीबी लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. बिहार में साइबर अपराधी काफी सक्रीय हो गए हैं. आम लोगों के साथ-साथ अब इन साइबर अपराधियों के निशाने पर बिहार सरकार के मंत्री भी आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- महिला के बैंक खाते से 1.5 लाख की अवैध निकासी, मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए जोड़े थे पैसे

बनायी गई है फेक आईडी
दरअसल, गोपालगंज से भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का किसी ने फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है. उनके ही नाम से एक फेक आईडी बनकर मंत्री के फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड किया जा रहा है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही अपराधी उनसे हजारों रुपए की मांग कर रहे हैं. सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने अब इसकी लिखित शिकायत आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक से की है.

वर्चुअल नंबर से फ्रॉड
देखें पूरी रिपोर्ट

मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे
मंत्री ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि उनकी तस्वीर लगी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिए जाने के बाद पैसे की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि पैसे की मांग गूगल पे या फोन फो के माध्यम से की जा रही है. मंत्री ने अपने आवेदन में हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी का भी जिक्र किया है.

फेसबुक पर आईडी बनाकर ऐसे होती है ठगी

'मेरा फर्जी अकाउंट बना दिया गया है. उससे सगे, संबंधी और दोस्तों से रुपए मांगे जा रहे हैं. किसी ने मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा किया है. बिहार में साइबर क्राइम काफी बढ़ता जा रहा है.'-सुबाष सिंह, सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार

फर्जी फेसबुक आईडी से भेजा गया मैसेज

'इस तरह के मामले लगातार बिहार और भारत के अन्य राज्यों से सामने आ रहे हैं. आम लोगों को काफी सर्तक रहने की जरूरत है. आम लोगों को अपनी फेसबुक आईडी पर पर्सनल डिटेल्स साझा नहीं करनी चाहिए. लोगों को फेसबुक पर अपने फैमिली डिटेल्स पर्सनल डिटेल्स अपना लोकेशन नहीं शेयर करना चाहिए. अन्यथा साइबर फ्रॉड उनके फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़खानी कर उनके परिवार के सदस्यों से ठगी कर सकते हैं.'-अभिनव सौरव, साइबर एक्सपर्ट, आर्थिक अपराध इकाई

फेक आईडी से ऐसे रहें सावधान

मांगे जा रहे हैं 50 हजार रुपये
मंत्री सुबाष सिंह द्वारा आर्थिक अपराध इकाई के आरक्षी अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने के लिए मांग की गई है. दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरी तस्वीर लगी फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. अलग-अलग लोगों से पैसे की मांग Googlepay या Phonepay के माध्यम से की जा रही है. हैकर्स मोबाइल नंबर - 8630527728 तथा email ID - kuldeepchaudhry4798@gmail.com एवं Phonepe - 9914617750 पर रुपए की मांग कर रहे हैं तथा, जीमेल अकाउंट पर बात करने को कह रहे हैं. हैकर्स पचास हजार रुपए तक मांग ले रहे हैं.

आर्थिक अपराध इकाई को दिया आवेदन

हैकर्स ने लिखा रुपए की है जरूरत
कुचायकोट प्रखंड के विश्वमभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनियां निवासी निलेश कुमार मिश्र के फेसबुक आइडी पर मंत्री सुबाष सिंह के फेसबुक आईडी से हैकरों द्वारा रिकवेस्ट भेजा गया. जब रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो गया तो कुछ देर बाद मैसेज आता है कि 'निलेश कैसे हो, मुझे बहुत जरूरी है. अविलंब मेरे खाते में 50,000 (पचास हजार) रुपए भेजो. मेरा परिचित अस्पताल में भर्ती है. जिसके बाद निलेश कुमार मिश्र द्वारा मामले को भांपते हुए गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को मामले की जानकारी वाट्सएप पर दी गई. साथ ही साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों से हो रही ठगी, रखें हमेशा लॉक

यह भी पढ़ें- सावधान! अब वर्चुअल नंबर से हो रहा साइबर फ्रॉड, आपको बचाएंगे ये टिप्स

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details