भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसमोनालिसासोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Monalisa Dancing video On Hookah Bar Song) पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा (Monalisa On Instagram) के पूरे 5 मीलियन फॉलोअर्स हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार जो उन्होंने वीडियो शेयर किया है, उसमें वो शूट के बीच वेनिटी वैन में डांस करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंःमोनालिसा ने हाई स्लिट स्कर्ट में ढाया कहर, फोटो देख फैंस के मुंह से निकला 'SO HOT'
दरअसल, मोनालिसा के वेनिटी वैन में फिल्म खिलाड़ी 786 के गाने बज रहे थे. जिसमें अक्षय कुमार पर फिल्मया गया गाना हुक्का बार पर वो खुद को रोक नहीं पाईं और अचानक मस्ती में झूमने लगीं. भोजपूरी अदाकारा ने अपने डांस का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. साथ ही इसका कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- 'ब्रेक के दौरान जब सचिन मेकअप आर्टिस्ट अचानक से इस गाने को बजाता है. लंच खाना भूलके मैं खुद को नांचने से नहीं रोक सकी'
ये भी पढ़ेंःमोनालिसा का Hot 'श्रीवल्ली' अवतार ! हाथ में फ्लावर.. साड़ी में लग रहीं Fire