पटना:राजधानी को एक बार फिर से शर्मसार करने की घटना सामने आई है. पटना में बीबीए की पढ़ाई कर रही युवती को अगवा कर दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार की शाम करीब 7 बजे की है जब हथियार के बल पर युवकों ने उसे जीवी मॉल के पास से अगवा कर लिया और एक सुनसान फ्लैट में जाकर इस घटना को अंजाम दिया.
जीवी मॉल की पार्किंग एरिया से हुई अगवा
पीड़िता के अनुसार इस पूरी घटना को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक बंद फ्लैट में अंजाम दिया गया है. पीड़िता ने पटना के महिला थाने में दर्ज अपने बयान में बताया है कि यह पूरी घटना सोमवार की रात की है. पटना के बोरिंग रोड स्थित जीवी मॉल की पार्किंग एरिया के पास से उसे हथियार के बल पर उठाकर पाटलीपुत्र पी एन एम मॉल के पास स्थित एक सुनसान बिल्डिंग में ले जाया गया. जहां संदीप मुखिया और विनायक सिंह नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.