पटना: जिले के जक्कनपुर थाना के अंतर्गत एक नाबालिग मानसिक दिव्यांग बच्ची के साथ एक अपराधी प्रवृत्ति व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद डॉ. शिवाजी कुमार ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और जक्कनपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी और अनुसंधानकर्ता पुलिस के साथ समीक्षात्मक बैठक कर तुरंत एफआईआर के अनुसार मेडिकल जांच की रिपोर्ट और नामित आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने के मौखिक आदेश दिए.
पटना: नाबालिग मानसिक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION WITH DISABLED MINOR
पटना में नाबालिग मानसिक दिव्यांग बच्ची के साथ एक अपराधी प्रवृत्ति व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार पटना के डॉ. शिवाजी कुमार ने संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें-पटना: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की धारा 84 के अंतर्गत गठित विशेष न्यायालय के अंतर्गत धारा 89 से 95 के अंतर्गत पटना जिले में गठित विशेष न्यायालय और पोस्को एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ दिव्यांग पीड़िता के परिवार से मिलकर पीड़िता को प्रतिकार की राशि और सरकार द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओं के साथ-साथ पुनर्वास के लिए आयुक्त महोदय के द्वारा आदेशित किया गया. घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई.