पटनाःजिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने 7 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्चे ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर पर गर्म चाय उड़ेल दी. जिससे मासूम का पीठ झुलस गया.
पटना में 7 साल के बच्चे से दुष्कर्म की कोशिश, असफल होने पर गरम चाय फेंकी - कदम कुआं की खबर
दुकान पर टॉफी खरीदने गए मासूम के साथ वहां काम करने वाला एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की. बच्चे ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर पर चाय डाल दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राशन दुकान पर हुई घटना
पीड़ित की मां ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित राशन दुकान पर टॉफी खरीदने गया था. तभी वहां काम करने वाला एक युवक उसके साथ गलत हरकत करने लगा. मासूम ने विरोध किया तो उसके शरीर पर चाय डाल दी.
आरोपी एक साल से कर रहा था गंदी हरकत
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले एक साल से मासूम के साथ गंदी हरकत करने का प्रयास कर रहा है. वहीं, पुलिस ने कहा कि 7 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.