बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात, जांच में जुटी पुलिस - police station

कोढ़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवती से रविवार की देर शाम को दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी. युवती का शव गांव के ही खेत से बरामद किया गया. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

molestation case
molestation case

By

Published : Oct 5, 2020, 10:02 AM IST

पटना: प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं और हत्या का सनसनीखेज माला सामने आया है. मामला कटिहार, किशनगंज और गया का है. पहली घटना कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. यहां अपराधियों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी. दूसरी घटना किशनगंज के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां बीते 15 सितंबर को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. जबकि, गया के कोंच थाना क्षेत्र में बीते 29 सितंबर की रात को हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

कटिहार में दुष्कर्म की वारदात
कोढ़ा थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक युवती से रविवार की देर शाम दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी. युवती का शव गांव के ही खेत से बरामद किया गया. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा आरोपी धीरज ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

किशनगंज में दुष्कर्म का प्रयास
कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. घटना बीते 15 सितंबर की है. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद पंचायत में मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई. जिसके बाद पीड़िता ने 27 सितंबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. हालांकि, स्थानीय थाना ने आरोपियों के दवाब के कराण सुसंगत धाराएं नहीं लगाई. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कोदोबाड़ी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है और पीड़िता को हरसंभव मदद करने की बात कही है.

दुष्कर्म के बाद हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा, कोंच थाना क्षेत्र में बीते 29 सितंबर को मनचलों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारादात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पीड़िता की हालात काफी नासाज थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीते गुरुवार को पीड़िता की मौत हो गई थी. जिसके बाद एसआईटी की टीम ने मुख्य आरोपी चन्दन को नौबतपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया. इस मामले पर पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की बात की पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details