बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत का पंजा लगाने को बेताब अनंत सिंह, 'अटल' विश्वास के साथ उतरेंगे बीजेपी प्रत्याशी - bihar politics

बिहार चुनाव के पहले चरण के तहत मोकामा विधानसभा सीट पर मतदान होने हैं. यह सीट बाहुबलियों का गढ़ मानी जाती है. पढ़ें ये खबर...

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Oct 11, 2020, 7:50 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : चुनाव के दौरान बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह का नाम खूब सुर्खियां बटोरता है. विधानसभा सीट नंबर 178 मोकामा, उनका गढ़ मानी जाती है. इस सीट से वो चार बार से विधायक चुने जाते रहे हैं. इस बार भी अनंत सिंह चुनावी मैदान में हैं.

मोकामा विधानसभा सीट 1951 से ही अस्तित्व में हैं. सामान्य सीट मोकामा में पिछले 30 सालों से बाहुबलियों का दबदबा रहा है.

  • मोकामा विधान सभा इलाका भूमिहार और यादव बहुल क्षेत्र है.
  • इनके अलावा यहां धानुक, कोयरी, कुर्मी और मुस्लिम वोटरों की भी अच्छी तादाद है.
  • अनुमान के मुताबिक इलाके में 40 से 50 फीसदी वोटर भूमिहार हैं.
  • 2015 चुनाव के आंकड़ों के अनुसार, यहां करीब 2.5 लाख मतदाता हैं जिनमें से 1.30 लाख पुरुष और 1 लाख के करीब महिला वोटर हैं.

अनंत सिंह सिंह एंड फैमिली का दबदबा

  • तीन दशकों से ये सीट बाहुबलियों के नाम है.1990 में अनंत सिंह के भाई दिलीप कुमार सिंह जनता दल के टिकट पर चुने गए थे.
  • 1995 में भी दिलीप सिंह ने ही बाजी मारी लेकिन साल 2000 में दूसरे बाहुबली सूरजभान सिंह यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विजयी हुए.
  • 2005 के विधान सभा चुनाव में अनंत सिंह ने जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल की.
  • 2005 में हुए उपचुनाव में अनंत सिंह एक बार फिर विजयी हुए.
  • साल 2010 में भी अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर जीत गए.
  • 2015 में अनंत सिंह चौथी बार निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे.

आरजेडी बनाम बीजेपी
एनडीए में इस बार ये सीट बीजेपी को दी गई है. वहीं, अनंत सिंह आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी भी नीलम देवी ने निर्दलीय पर्चा भरा है. ऐसे में मोकामा सीट पर होने वाला मतदान काफी दिलचस्प माना जा रहा है.

इनके की बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

पार्टी उम्मीदवार का नाम
आरजेडी अनंत कुमार सिंह
बीजेपी राजीव लोचन
एलजेपी सुरेश निषाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details