पटना: मोकामा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो गांजा तस्करको रंगे हाथ (Mokama police arrested Ganja smuggler) गिरफ्तार किया है. ये लोग ट्रेन से गांजा लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार किये गये तस्करों में शेखपुरा जिला का रहने वाले फुलेंदर कुमार और निवास कुमार शामिल है. ये लोग ब्रह्मपुत्र मेल से गांजे की खेप लेकर उतरे थे.
इसे भी पढ़ेंः शराबबंदी कानून पर उठ रहे सवाल के बीच मद्य निषेध मंत्री ने बता दिया आखिर क्या है, सरकार की मंशा
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः दरोगा चंद्रभूषण सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांज लेकर दो तस्कर आने वाला है. इस जानकारी पर पुलिस की दो टीम बनायी गयी. शहीद गेट के पास संदिग्ध दिखा. पुलिस काे देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों काे पकड़ा. उसके सामान की जांच की गयी तो उसमें से गांजा मिला.