पटना (बाढ़):जिले की मोकामा थाना की पुलिस ने मोर के बहुचर्चित सनी हत्याकांड में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक फरार चल रहे अभियुक्त सुनील यादव और शंकर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.
सन्नी उर्फ कन्हैया की हत्या 2016 में मछली खरीदने के दौरान बाइक को साइड नहीं दिए जाने के बाद हुए विवाद में हुई थी. उस समय इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. बता दें कि मोर निवासी अनिल सिंह का बेटा सनी उर्फ कन्हैया अपने दोस्त के साथ तारतर की ओर गया था. इस दौरान मोर और तारतर के दो युवकों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर बाद में फायरिंग भी हुई. फायरिंग में सनी की हत्या कर दी गई. तारतर के मौली यादव और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगा.