बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सरकारी अनाज बेचता PDS डीलर रंगे हाथों गिरफ्तार, दुकान को किया गया सील - मोकामा

मोकामा पुलिस की छापेमारी में सरकारी खाद्यान्न को कालाबाजारी के जरिए बाजार में बेचे जाने की पुष्टि हुई. पुलिस ने 18 बोरा अनाज भी बरामद किया गया. वहीं, दुकान को सील कर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

patna
जनवितरण दुकानदार रंगे हाथ गिरफ्तार!

By

Published : Apr 18, 2020, 6:09 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 3 मई तक पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान गरीब परिवारों को पीडीएस केंद्रों पर राशन मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, जनवितरण दुकानदार सरकारी अनाज का कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, मोकामा में पुलिस ने जनवितरण दुकानदार को सरकारी अनाज बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

जनवितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंची पुलिस

मोकामा पुलिस ने पीडीएस डीलर को बीती रात में मिली गुप्त सूचना के आधार सरकारी अनाज बेचते रंगे हाथ दबोचा है. मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर-28 में जन वितरण दुकानदार कालाबाजारी कर अनाज को बेचने में जुटा था. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीडीएस डीलर दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि कालाबाजारी में 18 बोरा अनाज खपाने की योजना थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर निरस्त कर दिया गया.

दुकान सील करते अधिकारी

अधिकारियों ने दुकान को किया सील
एक तरफ जहां कोरोना वायरस जैसे महामारी को लेकर लोग एक दूसरे को दान कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकानों से जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न वितरण के लिए सभी दुकानदारों को पर्याप्त राशन भी मुहैया करा दिया गया है. बावजूद इसके कुछ पैसो के लालच में पीडीएस डीलर काले धंधे लगे हैं. मोकामा पुलिस ने अधिकारियों की उपस्थिति में पीडीएस केंद्र को सील कर दिया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details