पटना: राजधानी में दानापुर रेल मंडल पर हादसा होने से बचा. मोकामा से पटना वाली मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई, लेकिन इस घटना में कोई भी नुकसान नहीं हुआ. बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और इसकी जांच की गई.
पटना: मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला - दानापुर रेल मंडल
बता दें कि मोकामा और पटना के बीच के स्टेशनों से रोज रेल यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन चलायी जाती है. इसे जब शंटिंग लाइन से निकालकर प्लेटफार्म 4 पर लाया जा रहा था, तभी यह ट्रेन डिरेल हो गई.
पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी
दरअसल, बुधवार सुबह को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. दानापुर रेल मंडल के मोकामा से पटना जाने वाली मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर सवारी गाड़ी पटरी से उतर गई है. यह घटना शंटिंग के दौरान हुई. इस हादसे में हालांकि किसी रेल यात्री या रेल स्टाफ को चोट नहीं आई है. मोकामा से रोज सुबह 5:30 बजे खुलने वाली मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन पटरी जैसे उतरी पैसेंजरों के बीच खलबली मच गई. बताया गया है कि 63221 मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन को शंटिंग लाइन से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. लेकिन इस दौरान ही ट्रेन पटरी से उतर गई.
बड़ा रेल हादसा होने से बचा
बता दें कि मोकामा और मोकामा से पटना के बीच के स्टेशनों से रोज रेल यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन चलायी जाती हैं. इसे जब शंटिंग लाइन से निकालकर प्लेटफार्म 4 पर लाया जा रहा था, तभी यह ट्रेन डिरेल हो गई. इसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पटना सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है. हादसे में रेल परिचालन पर किसी तरह का कोई असर नहीं हुआ है. रेल विभाग की मानें तो पॉइंट ठीक से नहीं बनने के कारण यह हादसा हुआ है.