पटना: राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Mokama MLA Anant Singh) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. जेल के अंदर छापे (Raid In Beur Jail) के दौरान उनके वार्ड से मोबाइल और सिम बरामद (Recovering Sim Card from Beur Jail Ward) हुई है. जिसका कॉल रिकॉर्ड डेटा यानी CDR के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि अनंत सिंह इस दौरान किससे और क्या बातें करते थे. साथ ही जेल के अंदर रहते हुए ये कैसे संभव हो पाया कि एक अंडर ट्रायल कैदी कैसे फोन का इस्तेमाल कर रहा है. इसकी जांच जेल प्रशासन की ओर से दी जानी है. सूचना मिलने तक अभी जेलर ने डीएम को रिपोर्ट नहीं सौंपी है. लेकिन संभव है कि आज दोपहर बाद तक सीडीआर मिल जाए.
ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामद, वार्डन सस्पेंड.. जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
सिम कार्ड उगलेगा राज: जेल में जब्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद होने के बाद से ही पुलिस और खुफिया तंत्र ये जानने की कोशिश में जुटा है कि अनंत सिंह जेल में रहते हुए किस किस से बात करते थे. उनके बात करने का मकसद क्या था. खास बात ये है कि मिनी सिम Key Pad मोबाइल फोन में लगा था. इसे लगाने के लिए मास्टर होल्डर का इस्तेमाल किया गया था. आम तौर पर मिनी सिम एंड्रायड फोन में इस्तेमाल होता है. की-पैड वाले फोन में बड़े सिम यूज होते हैं. इससे यह शक जाहिर होता है कि जेल के अंदर एंड्रायड फोन का भी इस्तेमाल हो रहा था. पटना पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.