बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अब हरदास बीघा रुकेगी मोकामा फास्ट ट्रेन, रविशंकर प्रसाद ने दिखाई लाल झंडी - 63222 डाउन पटना- मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन

पटना के हरदास बीघा स्टेशन पर 63222 डाउन पटना- मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हुआ. स्थानीय लोग इस ट्रेन के ठहराव के लिए कई महीनों से मांग कर रहे थे.

रविशंकर प्रसाद ने दिखाई लाल झंडी

By

Published : Sep 14, 2019, 11:45 PM IST

पटना:मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन अब से हरदास बीघा में भी रूकेगी. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटना की जनता काफी वक्त से इसकी मांग कर रहे थे. उनकी मांगों को पूरा किया गया है.

विकास के लिए 5 करोड़ की योजना
रविशंकर प्रसाद का कहना है कि पटना साहिब की जनता ने पूरी उम्मीद के साथ जीत दिलाई है. पटना साहिब क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्टेशनों के विकास और सुरक्षा के लिए 5 करोड़ की योजना है. इसमें संसदीय क्षेत्र के सभी हॉल्ट पर शेड और बैठने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने पटना से मुगलसराय तक तीन लाइन का विस्तार किये जाने के लिए सहमति जताई है.

अब हरदास बीघा रुकेगी मोकामा फास्ट

जनता से की अपील
हरदास बीघा स्टेशन पर 63222 डाउन पटना- मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हुआ. इसके लिए यहां तमाम लोगों ने सांसद को तहे दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने पटना साहिब की जनता से अपील करते हुए कहा कि स्टेशन को साफ-सुथरा रखें.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

जल्द होगा स्टेशनों का कायाकल्प
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के सभी स्टेशनों का कायाकल्प होगा. इस मौके पर रविशंकर प्रसाद, डीआरएम जयप्रकाश ठाकुर, स्थानीय विधायक रणविजय सिंह, स्थानीय मुखिया वंदना कुमारी और तमाम जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

रविशंकर प्रसाद ने दिखाई लाल झंडी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details