पटनाः मोकामा में तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी सड़क और नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. पटना जिला के मोकामा थाना अंतर्गत मोलदियार टोला में 1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली सड़क और नाला निर्माण कार्य आधे में लटक जाने के कारण लोग परेशान हैं.
मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के मोलदियार टोला में जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों को काफी उम्मीदें थी. दरअसल मोलदियार टोला की इस महत्वपूर्ण सड़क से हजारों लोगों को लाभ होना था लेकिन यह निर्माण कार्य आधे में ही लटक गया है. समय सीमा बीत जाने के बाद भी बमुश्किल 20 से 25 फीसदी ही काम हो पाया है.
20 साल बाद भी नहीं बनी सड़क सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनने का डर
बता दें कि मोलदियार टोला में पिछले 20 सालों से सड़क नहीं बनी थी. 1 करोड़ 65 लाख की लागत से सड़क के साथ दोनों तरफ नाला का निर्माण होना था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण निर्माण कार्य आधे में लटक गया है. लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि सड़क के दोनों तरफ कुछ दूर तक नाला बन जाने के बाद नाला ऊंचा हो गया है और बरसात के समय में पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाएगी.
20 साल बाद भी नहीं बनी सड़क निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार काफी उदासीन
स्थानीय लोगों की मानें तो निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार काफी उदासीन है. वहीं कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को कारण बता रहे हैं. कारण चाहे जो भी हो लेकिन आम लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. हैरानी इस बात की है कि 30 अक्टूबर को काम शुरू हुआ था और 6 महीने में ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाना था लेकिन 7 महीने होने के बाद भी मुश्किल से 20 से 25 फीसदी काम हो पाया है. वहीं ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया है. विभाग के अधिकारी भी इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.