पटना:राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम को दुरुस्त करने और खिलाड़ियों के खेलने लायक बनाने की कवायद शुरू हो गई है. अंतरर्राष्ट्रीय मोइनुल हक स्टेडियम जल्द ही नए रूप में सामने होगा. मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णेाद्धार की तैयारी शुरू हो गई है.
पटना: जल्द बदलेगा मोइनुल हक स्टेडियम का स्वरूप, इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम बनाने की है योजना - international stadium
राजधानी पटना का अंतरर्राष्ट्रीय मोइनुल हक स्टेडियम जल्द ही नए रूप में सामने होगा. मोइनुल हक स्टेडियम के नए स्वरूप की तैयारी शुरू हो गई है.
स्टेडियम के नव-निर्माण का कार्य प्रारंभ
दरअसल मोइनुल हक स्टेडियम में पिछले 15 वर्षों से सीआरपीएफ जवानों लगा कर रह रहे थे. सीआरपीएफ की 131 बटालियन का कैंप यहां पर थी. जिसमें करीब 600 से अधिक जवान रहते थे. जिसे अब जाकर खाली किया गया है. सीआरपीएफ कैंप को यहां से दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया है और अब पूरा परिसर खाली हो चुका है. कई वर्षों से बंद मोइनुल हक स्टेडियम की स्थिति काफी जर्जर हो गई है ना तो खेलने लायक ग्राउंड है और ना ही दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा.
स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम बनाया जाएगा
सीआरपीएफ कैंप खाली होते ही स्टेडियम के नव निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा और खिलाड़ियों के खेलने लायक बनाया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की योजना के तहत जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम बनाया जाएगा. इसकी तैयारी भी विभाग द्वारा जोरों शोरों से चल रही है.