बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहम्मद जावेद ने उठाया AMU किशनगंज शाखा का मुद्दा, फंड रिलीज करने की मांग

लोकसभा में मोहम्मद जावेद ने AMU किशनगंज शाखा का मुद्दा उठाया और फंड रिलीज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये का फंड रिलीज किया गया है.

patna
मोहम्मद जावेद, कांग्रेस सांसद

By

Published : Mar 17, 2021, 11:43 AM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने लोकसभा में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय किशनगंज शाखा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये का फंड रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें...भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

यूनिवर्सिटी का सेंटर बंद होने के कगार पर
मोहम्मद जावेद ने कहा कि इस कारण इस यूनिवर्सिटी का सेंटर बंद होने के कगार पर है. बहुत मुश्किल से हम लोगों ने जमीन हासिल की थी. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और मेरे सामने सदन में बैठे केंद्र शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से आग्रह है कि वहां की बदहाली को देखते हुए शीघ्र 126.82 करोड़ रुपया जारी करें.

मोहम्मद जावेद, कांग्रेस सांसद

ये भी पढ़ें...शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?

AMU के लिए हुई थी 136 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत
बता दें, 2013 में UPA सरकार ने किशनगंज के AMU शाखा के लिए 136 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. इसमें से अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपया निर्गत किया गया है. इस शाखा के लिये जमीन तो मिल चुका है लेकिन फंड नहीं मिलने के कारण भवन का निर्माण नहीं शुरू हो पाया. केंद्र का संचालन भी सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है. 2014 में NDA सरकार आने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई. अगर यहां शाखा बनकर तैयार हो जाता है और पढ़ाई ठीक से शुरू हो जाती है तो सीमांचल के छात्रों को काफी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details