बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में सफाई कर्मी को लगाया गया पहला टीका, सुनिए इकबाल ने वैक्सीन के बारे में क्या कहा? - सफाई कर्मचारी

पीएमसीएच में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल को लगाया गया. सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. लिहाजा किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

PMCH
मोहम्मद इकबाल

By

Published : Jan 16, 2021, 2:46 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 1:58 PM IST

पटना: पीएमसीएच में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल को लगाया है. ऐसे में टीकाकरण के बाद 30 मिनट से अधिक समय तक ऑब्जर्वेशन रूम में रहने के बाद मोहम्मद इकबाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. वैक्सीन लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट नहीं हुआ है.

पीएमसीएच

वैक्सीन लगाने से डरने की जरुरत नहीं
मोहम्मद इकबाल ने कहा कि शुरू में उनके परिवार वाले जब वैक्सीनेशन के लिए उनका नाम दिया था तो डर रहे थे. उन्होंने परिवार वालों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान है. ऐसे में वह जरूर शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पहला टीका उन्हें लगा है और इस बात को लेकर वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. वह टीका लगवाने के बाद उम्मीद कर रहे हैं कि जब दूसरा डोज का वह टीका ले लेंगे तो फिर पहले जैसा जीवन सामान्य हो जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें:बिहार विधानसभा में सख्ती से लागू होगा ड्रेस कोड, अब जींस और टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे कर्मी

डॉक्टरों की निगरानी में इकबाल
सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. इसके बाद उनका बीपी, टेंपरेचर और सभी मेडिकल चेकअप किया गया. जांच में सभी नॉर्मल रहा. उन्होंने कहा कि किसी को भी टीकाकरण से डरने की जरूरत नहीं है और अपील किया कि लोग कोरोना से मुक्ति की दिशा में टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हो.

Last Updated : Feb 2, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details